21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात से युपी फतह का प्लॉन, नमो अगेन संदेश के जरिए प्रचार

कानपुर के थोक कपड़ा बाजार में सूरत से आ रहे माल की पैकिंग मैटीरियल, पैकिंग टेप और बिल व इनवाइस पर वोट फार बीजेपी व नमो अगेन के साथ प्रिंट कराकर भेजी जा रही प्रधानमंत्री की फोटो।

3 min read
Google source verification
modi again wrote on bills in lok Sabha election campaign

गुजरात से युपी फतह का प्लॉन, नमो अगेन संदेश के जरिए प्रचार

कानपुर। लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है। विरोधी दल 2019 को कामयाब बनाने के लिए जुटे हुए हैं तो भाजपा फिर से मोदी सरकार लाने के लिए अमीर, गरीब, मजदूर, किसान और कारोबारियों के पास जाकर उपब्धियां गिनवा रही है। इसी बीच गुजरात के व्यापारियों ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में प्रचार करना शुरू कर दिया है। सूरत से आ रहे कानपुर के जनरलगंज और बजाजा बाजार में आ रहे माल व उसके बिल पर पीएम मोदी के चित्र व चित्र व नमो अगेन संदेश सुर्खियों मे ंछाए हैं। इसके अलावा कपड़ों की गांठों को बांधने वाली प्लास्टिक की रस्सी पर भी वोट फॉर मोदीजी मिशन 2019 छपा हुआ है। इससे यहां के कुछ व्यापारी तो खुश तो कोई विरोध भी दर्ज करा रहा है।

पीएम के पक्ष में महौल बना रहे कारोबारी
सहालग का मौसम चल रहा है। गुजरात का सूरत जिला अपनी खास साड़ियों के लिए देश में अलग पहचान के रूप में जाना जाता है। वहां से बड़े पैमानें पर कानपुर के जनरलगंज, लकड़मंडी, पीरोड, नवीन मार्केट के अलावा आसपास के जिलों में साड़ियों के साथ कपड़े थोक कारोबारी मंगवाते हैं। बीते कुछ दिनों से गुजरात के कारोबारी कारोबार के साथ, इस समय का उपयोग लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में हवा बनाने के लिए भी कर रहे हैं। कारोबारियों ने अपनी इनवाइस पर नरेंद्र मोदी की फोटो और ’नमो अगेन प्रिंट कराया है। पूरे देश में जहां भी माल भेजा जा रहा है, उसके साथ यही इनवाइस भेजी जा रही है। कानपुर के बाजार में ये पर्चे व फोटों छाए हुए हैं।

यहां भी मोट फार मोदी
गुजरात के पैकिंग मैटीरियल कारोबारियों ने पैकिंग फीते पर वोट फार मोदी, मिशन 2019, प्रिंट कराया है। सूरत से आने वाली साड़ी का गांठें इसी फीते से बंध कर आ रही हैं। यह कवायद फरवरी माह से ही शुरू हुई है। थोक कपड़ा कारोबारी रमेश मेघानी ने बताया कि हमारे पास इसी तरह की पैकिंग में माल और इनवाइस पहुंची। पहले तो हम चौंक गए लेकिन यह समझने के बाद कि गुजरात के कारोबारियों ने चुनाव प्रचार का यह तरीका अपनाया है। वहीं नौघड़ा कपड़ा कमेटी के अध्यक्ष शेष नारायण त्रिवेदी के मुताबिक इनवाइस में फोटो है और पैकिंग मैटीरियल पर भी स्लोगन लिखे हैं। जिससे प्रतीत होता है कि गुजरात की नजर यूपी फतह पर है।

पहली बार देखा गया ऐसा प्रचार
कपड़ा करोबारी राजीव गुप्ता कहते हैं कि वो पिछले चालीस वर्षो से कपड़ा का कारोबार करते आ रहे हैं। इस दौरान कई चुनाव आए और गए, पर कभी इस तरह का चुनाव प्रचार नहीं देखा। कहा, सपा-बसपा गठबंधन के बाद गुजरात के कारोबारियों के अंदर हार का डर सता रहा है और इसी के चलते उन्होंने पीएम मोदी के प्रचार का अनोखा नुख्शा इख्तियार किया है। कहा, ये कोई गलत बात नहीं हैं। वहीं पी रोड के कारोबारी रमन भाई ने कहा कि गुजरात के कारोबारियों का चुनाव प्रचार गलत है। इससे गलत संदेश जाता है। बताया, कानपुर के अलावा यूपी के अधिकतर जिलों में सूरत के अलावा अन्य शहरों में बड़े पैमाने पर कपड़े आते हैं और अधिकतर माल के साथ पीएम मोदी का प्रचार पाया गया है।

राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया
इन बिल पर्चों पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा के नगर अध्यक्ष मुईन खान ने कहा कि हां ऐसी जानकारी मिली है। कुछ व्यापारियों ने इसका विरोध भी सूरत के कारोबारियों से किया है। कहा, भाजपा सूरत के व्यापारियों पर दबाव डलवाकर ऐसा करवाया जा रहा है, जिसका हमारी पार्टी विरोध करती है। कांग्रेस नगर अध्यक्ष ने हर प्रकाश अग्निहोत्री कहा कि गुरूवार को जानकारी मिली है। पूरे मामले को देखा जाएगा और इसके खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की जाएगी। भाजपा ये जान चुकी है कि उसकी रवागनी होने वाली है। इसी के चलते अब व्यापारियों पर दबाव बनाकर पार्टी का प्रचार करवा रही है।