18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेपाल में फंसे कानपुर के 200 से ज्यादा लोग

कानपुर के 200 लोग नेपाल में फंस गए हैं। नेपाल के आठ शहरों में भूकंप से व्यापक तबाही हुई है। वहां फंसे कानपुर के लोगों में ज्यादातर व्यापारी हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Juhi Mishra

Apr 26, 2015

Earthquake

Earthquake

कानपुर। कानपुर के 200 लोग नेपाल में फंस गए हैं। नेपाल के आठ शहरों में भूकंप से व्यापक तबाही हुई है। वहां फंसे कानपुर के लोगों में ज्यादातर व्यापारी हैं। कुछ पर्यटक भी हैं। उनमें से ज्यादातर का परिजनों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। कानपुर के तमाम व्यापारियों का कारोबार नेपाल से होता है।

कपड़ा व्यापारी शशांक ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में कानपुर से काठमांडू, पोखरा, नारायण घाट, बुटवल और नेपालगंज जैसे बाजारों में तमाम व्यापारी गए हैं। भूकंप के बाद नेपाल में मोबाइल सेवाएं ठप हो गईं। शाम तक उनसे कोई संपर्क नहीं हो सका। देर रात तक परिजन बात करने की कोशिश करते रहे तब जाकर संपर्क हो पाया।

जहानाबाद के राहुल ने बताया कि उनके कई मित्र पशुपतिनाथ दर्शन को गए हैं। भूकंप के बाद उनसे रात तक बात नहीं हो सकी। देर रात संपर्क होने पर सभी ने बताया कि वे सकुशल हैं और हालात सुधरते ही वापस लौट आएंगे। कानपुर के व्यापारियों के साथ नेपाल गए राजस्थान और गुजरात के व्यापारी भी नेपाल के सुरखेत, घोड़ाई, लमही जैसे बाजारों में फंसे हैं।

ये भी पढ़ें

image