21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिंपल के संसदीय क्षेत्र का हाल जानने पहुंचे पिता, अधिकारियों में मचा हड़कंप

असालत गंज क्षेत्र में उस समय हडकम्प मच गया। जब कन्नौज लोकसभा क्षेत्र की सांसद डिम्पल यादव के पिता कर्नल एससी रावत अपने एक मित्र कर्नल जितेंद्र सिंह के घर गुपचुप रूप से पहुंचे।

2 min read
Google source verification

image

Ankur Singh

Jun 14, 2016

dimple yadav father

dimple yadav father

कानपुर देहात
। असालत गंज क्षेत्र मे उस समय हडकम्प मच गया। जब कन्नौज लोकसभा क्षेत्र की सांसद डिम्पल यादव के पिता कर्नल एससी रावत अपने एक मित्र कर्नल जितेंद्र सिंह के घर गुपचुप रूप से पहुंचे। जैसे ही उनकी सूचना मिली सीडीओ सहित जिले के आला अधिकारी उनकी आवभगत करने पहुंच गये। अपने मित्र के घर नाश्ता पानी करने के बाद उनके साथ वह असालतगंज स्थित पानी की टंकी के निर्माण आदि अन्य योजनाओं की जमीनी हकीकत परखने पहुंच गये। जब रसूलाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे तो अस्पताल कर्मियों के हाथ पांव फूलने लगे। जिसके बाद उन्होंने अस्पताल के औषधि केंद्र सहित महिला वार्डाे का सघन निरीक्षण किया।


अस्पताल की साफ सफाई सहित मरीजो को मिलने वाली दवाईयों की जानकारी लेने के बाद मरीजों से उनकी समस्याये पूछी। अस्पताल के आस पास खुले मेडिकल स्टोर को देखा। तो उनका पारा सातवें आसमान पर चढ गया। जिसके लिये उन्होने अधीक्षक की जमकर क्लास ली। और तत्काल प्रभाव से वहां से उक्त मेडिकल स्टोर बंद कराने व मरीजों को अस्पताल से दवा देने के निर्देश दिये।


अस्पताल कर्मियों को पर्यावरण को स्वच्छ रखने के कुछ गुर सिखाये


अस्पताल मे निरीक्षण करते हुये उन्होंने मौके पर पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी राजकुमार श्रीवास्तव सहित सीएचसी अधीक्षक से कहा कि अस्पताल मे साफ सफाई से अधिकांश बीमारियां स्वता ही खत्म हो जाती है। साथ ही अस्पताल की बाउंड्रीवाल के किनारे हरे पेड पौधे लगाये, जिससे हरियाली के साथ साथ पर्यावरण मे शुद्धता आयेगी। खासतौर पर अशोक, नीम, गुडहल के पौधे लगाये, क्योंकि ये पौधे गुणकारी व छायादार भी होते है। जिससे आने वाले मरीजों व तीमारदारों को ऐसी भीषण गर्मी मे राहत भी महसूस होगी।


अधीक्षक से उक्त मामले मे पूछताछ की


अस्पताल का नजारा देख उन्होने अधीक्षक से गंदगी को लेकर साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। जिसके बाद उन्होंने अस्पताल मे तैनात चिकित्सको सहित समूचे स्टाफ की जानकारी ली। औषधि कक्ष मे पहुंचकर बीमारियों से सम्बंधित दवाईयों के बारे मे चिकित्सकों से पूछा। साथ ही समय पर दवाईयों के उपलब्ध रहने के निर्देश भी दिये। महिला वार्ड की जांच करते हुये उन्होंने बेड को दुरुस्त रखने की बात कही। साथ ही मरीजो से प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कुछ योजनाओं की चुपचाप हकीकत परखी।


पानी की टंकी के निरीक्षण में झड़प लगाई

आगामी चुनाव का लोगों से फीडबैक लेते हुये उन्होने असलातगंज मे हाल ही मे बनी पानी की टंकी का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने प्रशिक्षित पम्प ऑपरेटर की तैनाती की बात कही। साथ ही ग्रामीणों से अलग हटकर बात करते हुये सरकार की समाजवादी पेंशन, आवास, शौचालय, तालाब सहित अन्य कई सरकार की संचालित योजनाओं की जानकारी लेते हुये उनकी समस्याएं सुनी। जिस पर उन्होंने ग्रामीणों की पीठ थपथपाई।


एसडीएम राजीव पांडे ने बताया कि कर्नल एससी रावत के आने की सूचना प्रशासन को नहीं दी गयी थी। फिलहाल उन्होंने क्षेत्र का दौरा किया, जिसमे उनको कोई खामी नहीं मिली। अस्पताल मे साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही है।

ये भी पढ़ें

image