अस्पताल मे निरीक्षण करते हुये उन्होंने मौके पर पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी राजकुमार श्रीवास्तव सहित सीएचसी अधीक्षक से कहा कि अस्पताल मे साफ सफाई से अधिकांश बीमारियां स्वता ही खत्म हो जाती है। साथ ही अस्पताल की बाउंड्रीवाल के किनारे हरे पेड पौधे लगाये, जिससे हरियाली के साथ साथ पर्यावरण मे शुद्धता आयेगी। खासतौर पर अशोक, नीम, गुडहल के पौधे लगाये, क्योंकि ये पौधे गुणकारी व छायादार भी होते है। जिससे आने वाले मरीजों व तीमारदारों को ऐसी भीषण गर्मी मे राहत भी महसूस होगी।