शहर में महिलाओं को रोजे की बरकत के बारे में बताते हुए आलिया रुखसार अजीजी ने कहा कि रोजा और रमजान का महीना आखीरत बनाने वाला महीना है।इस महीने का जिक्र इबादत और दुआओं की तिलावत में फरोग करें। अल्लाह से तमाम औरतों और मर्दों की मगफिरत की दुआएं करे उसकी रजा और जन्नत मांगें। गुनाहों से बचने की खूब कोशिश करें। उन्होंने कहा कि रोजा सिर्फ भूख और प्यास का नाम नहीं है बल्की रोजा आंख, कान, दिल, हाथ और पांव को बचाने के लिए है और इस लिए झूठ और चुगली जैसे गुनाहों से बचने का काम करें।