कानपुर.शहरभर के मंदिर और घरों में रामनववी का त्यौहार बड़ी धूम - धाम से मनाया गया। नौबस्ता के बलंस बिहार मोहल्ले स्थित सभी भक्त एकत्र हुए और अपनी मन्नत पूरी होने के लिए मुंह में लोहे का नुकीला सांग (भाला) डाला, साथ ही वे अपने पूरे शरीर में सूइयां भी चुभुए हुए एक टोली के रूप में निकले और बारा देवी मंदिर में दर्शन करने पहुंचते हैं। देवी भक्त रमेश ने बताया कि, चैत के नवरात्र में जवार निकालने का महत्व है।