
नेहा सिंह राठौर ने 5 पन्ने में भेजा नोटिस का जवाब, जवाब में नेहा ने पुलिस से पूछे 8 सवाल
Neha Singh Rathore : यूपी में का बा-सीजन-टू गीत को लेकर विवादों से घिरी लोग गायिका नेहा सिंह राठौर ने नौ दिन बाद कानपुर देहात पुलिस को नोटिस जवाब दे दिया है।
इस साथ ही उन्होंने 8 सवाल भी पुलिस से पूछे है। नेहा सिंह राठौर ने जवाब में नोटिस को विधि विरुद्ध बताया है। वही कानपुर देहात पुलिस ने जवाब मिलने की पुष्टि करी है। लेकिन जवाब में लिखे बिंदुओं को उजागर नहीं किया है।
वही पुलिस ने विधिक राय लेकर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है।
पांच पन्नों का है जवाब
कानपुर देहात पुलिस सूत्रों की माने तो लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने डाक के माध्यम से पांच पन्नों में जवाब भेजा है।
उन्होंने नोटिस के जवाब में लिखा है कि उनके खिलाफ कोई भी मुकदमा कानपुर देहात में दर्ज नही है। फिर भी नोटिस जीरी कर दी गई है। जो कि विधि विरुद्ध है।
नेहा सिंह राठौर में उल्टा पुलिस सवाल पूछा है कि किस आधार पर उनको यह नोटिस जारी की गई है। इस साथ ही उन्होंने पुलिस से इस बात को भी पूछा है कि यूपी में का बा पार्ट टू गाने की कौन सी लाइन, शब्द और भाव पर आपत्ति जताई गई है।
गाने से किस तरह की भावनाएं आहत हुई है। ये आपत्तियां किस-किस के द्वारा जताई गई यह जानकारी पुलिस लिखित तौर पर दे।
इन सवालों का देना थे जवाब
कानपुर देहात पुलिस ने नोटिस जारी करते हुए पूछा था कि डिजिटल साधन के माध्यमों के द्वारा एक वीडियो प्रसारित हो रहा है। जो प्रथम दृष्टया आपका प्रतीत होता है। जिसके बोल कुछ इस प्रकार हैं... 'यूपी में का बा ' उक्त प्रसारित वीडियो के संबंध में आपसे अपेक्षा है कि आप निम्न बिंदुओं पर स्थिति स्पष्ट करें...
1- क्या आप क्या वीडियो में आप स्वयं हैं अथव नहीं.
2- यदि वीडियो में आप स्वयं हैं तो स्पष्ट करें कि क्या यह वीडियो आपके द्वारा यूट्यूब चैनल Neha Singh Rathore 'यूपी में का बा Season 2' शीर्षक से तथा ट्विटर अकाउंट @nehafolksinger पर अपनी स्वयं की ईमेल आईडी से अपलोड किया गया था अथवा नहीं.
3- क्या Neha Singh Rathore Channel और ट्विटर अकाउंट @nehafolksinger आपके हैं अथवा नहीं. यदि हैं, तो क्या आपके द्वारा इनका उपयोग किया जाता है या नहीं.
4- वीडियो में प्रयुक्त किए गए गीत के शब्द क्या आपके द्वारा स्वयं लिखे गए हैं अथवा नहीं.
5- यदि उक्त गीत आपके द्वारा स्वयं लिखा गया है तथा आप इसे प्रमाणित करती हैं अथवा नहीं.
6- यदि उक्त गीत किसी अन्य के द्वारा लिखा गया है तो क्या आपके द्वारा को लेखक से उसकी पुष्टि सत्यापित करवाया गया अथवा नहीं।
7- उक्त गीत से उत्पन्न भावार्थ से समाज पर पड़ने वाले प्रभाव से आप भिज्ञ हैं अथवा नहीं।
योगी सरकार व डीएम पर साधा था निशाना
कानपुर देहात में 13 फरवरी को मां बेटी की झोपड़ी के अंदर जलकर दर्दनाक हुई मौत के बाद नेहा सिंह राठौर ने बुलडोजर और डीएम कानपुर देहात पर सवाल खड़े करते हुए एक गीत गाया था।
गीत में नेहा सिंह राठौर ने कहा था कि "बाबा के दरबार में घर बार ढह रहे हैं, मां-बेटी को आग में झोंका जा रहा है।
"बुलडोजर से दीक्षित परिवार को रौंदा जा रहा है. यूपी में का बा बाबा की डीएम तो बड़ी रंगबाज बा, कानपुर देहात में ले आई राम राज बा. बुलडोजर से रौंदते दीक्षित के घर बार बा,।
यही बुलडोजर पर बाबा के नाज बा." इसके साथ अधिकारियों और लोकतंत्र पर सवाल खड़े करते हुए नेहा ने योगी सरकार पर भी निशाना साधा था।
Published on:
03 Mar 2023 03:23 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
