23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी के इस मंत्री ने कानपुर को दिया तोहफा, पशुपति नाथ के लिए शुरू होगी बस सेवा

जुलाई में झकरकटी से चलेंगी बसें, 16 घंटे में पहुंचाएंगी काडमांडु

2 min read
Google source verification
new janrath bus service to launch between kanpur and kathmandu

योगी के इस मंत्री ने कानपुर को दिया तोहफा, पशुपति नाथ के लिए शुरू होगी बस सेवा

कानपुर। पिछले दो दशक से ज्यादा समय से बीमार चल रहे यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम को सीएम योगी आदित्यनाथ के मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने महज 365 दिन के अंदर ठीक कर उसे कमाऊ बना दिया। कुछ दिन पहले कानपुर आए मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह से यहां के लोगों ने नेपाल की राजधानी काठमांडू स्थित पशुपति नाथ मंदिर तक बस सेवा शुरू कराए जाने की मांग की थी। मंत्री ने आश्वासन दिया था की अयोध्या और जनकपुर की तरह यहां से पशुपति नाथ मंदिर तक बसों को चलाया जाएगा। जिसका आगाज अगले माह से शुरू हो जाएगा। रोडवेज की एसी जनरथ बसें काठमांडु के लिए चलेंगी। जिनका किराया 13 सौ रूपए होगा। पहले चरण में दो बसें चलाई जाएंगी और फिर इनकी संख्या बढ़ा दी जाएगी।
13 सौ रूपए किराया
शहर के लोगों की मांग पर परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कानपुर से काठुमांड़ु के बीच एसी बसों के शुरू कराए जाने का आदेश दिया है। जिसके तहत झकरकटी से सीधे पशुपति नाथ मंदिर तक रोजवेज की एसी बसें चलेंगी। रोडवेज पहले चरण में दो बसें चलाएगा और फिर इनकी संख्या एक दर्जन तक कर देगा। कानपुर से काठमांडू की दूरी करीब 800 किमी है जबकि किराया 1300 रुपये निर्धारित किया गया है। ये बसें 16 घंटे में संबंधित दूरी तय करेंगी। नेपाल जाने के लिए रोजवेज के अधिकारियों ने जो यट बनाया है उसके मुताबिक झकरकटी बस अड्डा से बस लखनऊ जाएगी और फिर फैजाबाद, अयोध्या, जनकपुर, गोरखपुर, रुपन्देही होते हुए काठमांडू पहुंचेगी।
5 बजे शाम को होगी रवाना
झकरकटी बस स्टैंड से शाम के पांच बजे बस यहां से काठमांडु के लिए निकलेगी जो दूसरे दिन सुबह के 9 बजे पशुपति नाथ मंदिर पहुंचा देगी। क्षेत्रीय प्रबंधक अतुल जैन ने बताया कि अगले माह जनरथ एसी बस का रूट पर परीक्षण होगा। सब कुछ ठीक रहा तो पांच जुलाई के बाद ये सेवा शुरू हो जाएगी। दूरी अधिक है, इसलिए प्रयास होगा कि बस में यात्रियों के लिये म्युजिक सिस्टम भी हो ताकि उनका सफर आसानी से पूरा हो सके। जैन के मुताबिक अभी दो बसें चलाई जाएंगी। इसके बाद इनकी संख्या बढ़ा दी जाएगी। वहीं कानपुर के लोगों की इसकी जानकारी हुई तो वह बहुत खुश नजर आए। लोगों का कहना है कि अखिलेश सरकार के दौरान काठुमांड़ु के लिए बस सेवा शुरू कराए जाने की मांग की थी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई
अन्य धार्मिक स्थलों के लिए चलेंगी बसें
इसके पहले हिंदुओं के आराध्य राम के घर अयोध्या और उनकी पत्नी सीता के मायके जनकपुर को जोड़ने के लिए 11 मई को सीधी बस सेवा शुरूआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर की थी। इसी के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि कानपुर से भी जल्द बसें नेपाल के लिए जाएंगे। कानपुर के भाजपा नेताओं ने मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह से बस सेवा शुरू कराए जान की मांग की थी, जिसे उन्हें मजूर कर लिया। भाजपा नजर अध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि अभी पशुपति नाथ तक बस सेवा शुरू होगी। कुछ दिनों के बाद कानपुर से देश व विदेश के अन्य धार्मिक स्थलों के लिए रोडवेज अपनी बसें चलाएगा। जिनका किराया कम होगा।