30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम परिवार समेत उन्नाव में रहे मौजूद, बावजूद वह घायलों को देखने नहीं आए : निरंजन ज्योतिं

"मारे प्रदेश के सीएम को हादसे के 36 घंटे बीत जाने के बाद भी समय नहीं मिला | वह उन्नाव में परिवार समेत मौजूद रहे, पर हैलट में घायलों से मिलने नहीं आए."

2 min read
Google source verification

image

Abhishek Gupta

Nov 21, 2016

Niranjan Jyoti

Niranjan Jyoti

विनोद निगम.
कानपुर. ट्रेन हादसे में मरने वालों के परिवार और घायलों के लिए केंद्र सरकार ने मुआवजे का एलान किया है | रेल मंत्री सहित पूरा महकमा कल से युद्व स्तर पर जुटा है | हादसे के तत्काल बाद एमपी के सीएम शिवराज सिंह चैहान आए और घायलों की हर तरह की मदद के साथ एक टीम भी भेजी | लेकिन हमारे प्रदेश के सीएम को हादसे के 36 घंटे बीत जाने के बाद भी समय नहीं मिला | वह उन्नाव में परिवार समेत मौजूद रहे, पर हैलट में घायलों से मिलने नहीं आए | यूपी के सीएम को इंसानियत के नाते आना चाहिए | यह बात सोमवार की शाम केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति ने हैलट में पत्रकार वार्ता के दौरान कही |

निरंजन ज्योति ने कहा कि ट्रेन दुर्घटना की जांच के लिए रेल मंत्री ने एक टीम का गठन किया है, जो एक हफ्ते में अपनी रिपोर्ट देगी | दोषी पाए जाने वाले किसी भी कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा | कानपुर पुलिस, प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के साथ शहर के नागरिकों ने बेमिसाल काम किया है | डॉक्टरों ने दवा तो कंपूवालों ने दुआ के साथ दुख की घ़ड़ी में भोजन से लेकर पानी की व्यवस्था की, हम तहेदिल शुक्रिया कहते हैं |

मंत्री ने कहा कि हम यहां राजनीति करने नहीं आई, लेकिन हमारे प्रदेश में अबतक का सबसे बड़ा ट्रेन हादसा हुआ | दिल्ली से लेकर एमपी से पब्लिक सर्वेन्ट आए लेकिन सीएम अखिलेश नहीं आए | उन्हें घायलों से मिलने के लिए समय निकाल कर आना चाहिए था | लोगों ने बताया कि सपा का पूरा परिवार उन्नाव में आगरा एक्सप्रेस वे के उद्घाटन के मौके पर मौजूद रहा | कन्नौज के कई लोगों की ट्रेन हादसे में जान गई है, लेकिन वहां की सांसद डिंपल यादव भी दुख की घड़ी में यहां नहीं पहुंची |