सीएम परिवार समेत उन्नाव में रहे मौजूद, बावजूद वह घायलों को देखने नहीं आए : निरंजन ज्योतिं

"मारे प्रदेश के सीएम को हादसे के 36 घंटे बीत जाने के बाद भी समय नहीं मिला | वह उन्नाव में परिवार समेत मौजूद रहे, पर हैलट में घायलों से मिलने नहीं आए."

2 min read
Nov 21, 2016
Niranjan Jyoti
विनोद निगम.
कानपुर. ट्रेन हादसे में मरने वालों के परिवार और घायलों के लिए केंद्र सरकार ने मुआवजे का एलान किया है | रेल मंत्री सहित पूरा महकमा कल से युद्व स्तर पर जुटा है | हादसे के तत्काल बाद एमपी के सीएम शिवराज सिंह चैहान आए और घायलों की हर तरह की मदद के साथ एक टीम भी भेजी | लेकिन हमारे प्रदेश के सीएम को हादसे के 36 घंटे बीत जाने के बाद भी समय नहीं मिला | वह उन्नाव में परिवार समेत मौजूद रहे, पर हैलट में घायलों से मिलने नहीं आए | यूपी के सीएम को इंसानियत के नाते आना चाहिए | यह बात सोमवार की शाम केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति ने हैलट में पत्रकार वार्ता के दौरान कही |

निरंजन ज्योति ने कहा कि ट्रेन दुर्घटना की जांच के लिए रेल मंत्री ने एक टीम का गठन किया है, जो एक हफ्ते में अपनी रिपोर्ट देगी | दोषी पाए जाने वाले किसी भी कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा | कानपुर पुलिस, प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के साथ शहर के नागरिकों ने बेमिसाल काम किया है | डॉक्टरों ने दवा तो कंपूवालों ने दुआ के साथ दुख की घ़ड़ी में भोजन से लेकर पानी की व्यवस्था की, हम तहेदिल शुक्रिया कहते हैं |

मंत्री ने कहा कि हम यहां राजनीति करने नहीं आई, लेकिन हमारे प्रदेश में अबतक का सबसे बड़ा ट्रेन हादसा हुआ | दिल्ली से लेकर एमपी से पब्लिक सर्वेन्ट आए लेकिन सीएम अखिलेश नहीं आए | उन्हें घायलों से मिलने के लिए समय निकाल कर आना चाहिए था | लोगों ने बताया कि सपा का पूरा परिवार उन्नाव में आगरा एक्सप्रेस वे के उद्घाटन के मौके पर मौजूद रहा | कन्नौज के कई लोगों की ट्रेन हादसे में जान गई है, लेकिन वहां की सांसद डिंपल यादव भी दुख की घड़ी में यहां नहीं पहुंची |

Published on:
21 Nov 2016 11:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर