20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षकों को दिया जा रहा ऐसा प्रशिक्षण, अब कान्वेंट स्कूल की तरह बनेंगे परिषदीय के नौनिहाल

प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रतिभागी शिक्षकों का ऑनलाइन प्री-टेस्ट भी लिया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
शिक्षकों को दिया जा रहा ऐसा प्रशिक्षण, अब कान्वेंट स्कूल की तरह बनेंगे परिषदीय के नौनिहाल

शिक्षकों को दिया जा रहा ऐसा प्रशिक्षण, अब कान्वेंट स्कूल की तरह बनेंगे परिषदीय के नौनिहाल

कानपुर देहात-बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत नौनिहालों के भविष्य को लेकर प्रदेश सरकार नई पॉलिसी लागू करती है, जिससे ये बच्चे कान्वेंट पब्लिक स्कूल के बच्चों से पीछे न रहे। इसी के तहत शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए प्रशिक्षण कराए जा रहे हैं। कानपुर देहात के झींझक बीआरसी परिसर में प्रथम चरण का पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू हुई, जिसमें बच्चों के प्रति शिक्षकों का क्या दायित्व होता है, इसका भी बोध कराया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रथम दिन प्रशिक्षकों द्वारा प्रतिभागी शिक्षकों को प्रभावी शिक्षण कला, नेतृत्व क्षमता का विकास तथा बच्चों की सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी गई। साथ ही प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रतिभागी शिक्षकों का ऑनलाइन प्री-टेस्ट भी लिया गया।

इससे पहले प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक अरविंद कुमार द्विवेदी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने कहा कि स्कूलों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए समय-समय पर शिक्षकों का शिक्षण कौशल का विकास जरुरी है। खंड शिक्षा अधिकारी झींझक ज्ञान प्रकाश अवस्थी ने कहा कि निष्ठा प्रशिक्षण आईसीटी बेस्ड प्रशिक्षण है। यह शिक्षकों का समग्र उन्नति के लिए संचालित है। इसके तहत शिक्षकों को आईसीटी तकनीक से स्कूल विकास व गणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था की जानकारी दी जा रहीं है।

प्रशिक्षण देते हुए आलोक गुप्ता ने बताया कि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने प्राथमिक स्तर पर शिक्षा को सशक्त बनाने के लिये एक राष्ट्रीय मिशन 'नेशनल इनीसिएटिव फॉर स्कूल हेड्स एंड टीचर्स होलीस्टिक एडवांसमेंट’ अर्थात् निष्ठा प्रशिक्षण शुरू किया है। इसके साथ-साथ निष्ठा की वेबसाइट, प्रशिक्षण मॉड्यूल, प्राइमर बुकलेट और एक मोबाइल एप भी लॉन्च की गई है। छात्रों में महत्त्वपूर्ण सोच को प्रोत्साहित करने और बढ़ावा देने के लिये शिक्षकों को प्रेरित एवं प्रशिक्षित करना है। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी ज्ञान प्रकाश अवस्थी व अन्य शिक्षकों सहित प्रभारी निरीक्षक थाना रसूलाबाद तुलसीराम पांडेय व अन्य लोग मौजूद रहे।