17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब सीसीटीवी कैमरे की जद में होगी गंगा बैराज रोड भी

गंगा बैराज रोड पर होने वाली आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. पिछले दिनों इंफ्रास्ट्रक्चर फंड को लेकर हुई मीटिंग में 35.68 करोड़ के 33 निर्माण एवं विकास कार्यो को पास किया गया.

2 min read
Google source verification
Kanpur

अब सीसीटीवी कैमरे की जद में होगी गंगा बैराज रोड भी

कानपुर। गंगा बैराज रोड पर होने वाली आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. पिछले दिनों इंफ्रास्ट्रक्चर फंड को लेकर हुई मीटिंग में 35.68 करोड़ के 33 निर्माण एवं विकास कार्यो को पास किया गया. इसमें 15.50 करोड़ से 22 नए कार्यों को ग्रीन सिग्नल दिया गया है. वहीं पहले से चल रहे 11 कार्यो के लिए 20.17 करोड़ पास किए गए हैं. कमिश्नर की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में सबसे अधिक धनराशि पार्को के डेवलपमेंट के लिए पास की गई.

शामिल किए गए हैं ऐसे काम
इंफ्रास्ट्रक्चर फंड की मीटिंग में सबसे ज्‍यादा काम पार्को के शामिल किए गए हैं. इसमें सरसैयाघाट में 1 करोड़ से पार्क, वाशरूम आदि, गोविन्द नगर, साकेत नगर, आर्य नगर के अलावा 5 पार्को का डेवलपमेंट व ब्यूटीफिकेशन शामिल है. इसी तरह एकता पार्क व गौतम बुद्धा पार्क अब एलईडी लाइट्स से जगमगाने की तैयारी की है. मीटिंग में सबसे अधिक धनराशि पार्को के डेवलपमेंट के लिए पास की गई.

2 करोड़ से होगा डेवलपमेंट का काम
इनके लिए एक करोड़ रखे गए हैं. वहीं दूसरी ओर रावतपुर गांव स्थित रामलला मंदिर के पास के तालाब को केडीए 2 करोड़ से डेवलप करेगा. उधर लंबे समय से लटके जाजमऊ एंट्री प्वाइंट्स के ब्यूटीफिकेशन के लिए फिलहाल 5 करोड़ का प्रावधान किया गया है. यह प्रोजेक्ट करीब 15 करोड़ का है.

करोड़ों खर्च के बाद भी मेट्रो का अता-पता नहीं
कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट अभी तक सेंट्रल गवर्नमेंट से पास नहीं हुआ है, जबकि दो साल पहले इस प्रोजेक्ट का भूमि पूजन हो चुका है. अब तक इस प्रोजेक्ट पर 4.62 करोड़ से अधिक खर्च हो चुके हैं. इसमें 1.1251 करोड़ नई मेट्रो के मुताबिक रिवाइज डीपीआर, सीएमपी बनाए जाने पर राइट्स व यूपीटीसी को पेमेंट के लिए रखे हैं. कुल मिलाकर पिछले 7 वर्षो में पास 11 कार्यो के लिए 20.17 करोड़ रुपए पास किए गए हैं. केडीए में हुई मीटिंग में कमिश्नर सुभाष चन्द्र शर्मा, डीएम विजय विश्वास पंत, केडीए वीसी सौम्या अग्र्रवाल आदि शामिल थे.