कानपुर। सावन का पवित्र माह month of saven 2019 चल रहा है और भक्त दूर-दूर से आकर मां गंगा में स्नान के बाद बेलपत्र के साथ गंगाजल gangaajal से भगवान शिव Lord Shiva का अभिषेक कर रहे हैं। निर्मल गंगाजल के लिए अब परेशान होने की जरूरत नहीं। गंगोत्री एवं ऋषिकेश से संर्ग्रहित गंगाजल को ऑनलाइन मांग पर डाकघरों Post office के जरिये घर-घर तक पहुंचाया जाएगा। प्रधान डाकघर कानपुर Principal Post Office Kanpur में मंगलवार को मेयर प्रमिला पांडेय Mayor Pramila Pandey व पोस्ट मास्टर जनरल विनोद कुमार वर्मा Post Master General Vinod Kumar Verma ने गंगा जल आपके घर योजना लांच की गई। जिसके तहत अब डाक विभाग गंगोत्री से गंगाजल मंगवाएगा और डाकियों के जरिए लोगों के घरों तक पहुंचाएगा। इसके लिए उपभोक्ता को तीन सौ रूपए खर्च करने होंगे।
कानपुर में लांच हुई योजना
योजना के शुरू होने के बाद मेयर प्रेमिला पांडेय Mayor Pramila Pandey ने बताया की डाक हमारी प्राचीन संस्था है और गंगा हमारी सर्वोच्च आस्था। संस्था के सहयोग से आस्था को घर-घर पहुंचाया जाएगा। गंगा का अविरल और निर्मल जल, कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक पहुंचाने के लिए डाक विभाग की ये पहल सराहनीय है। अब भक्त अपने घर से मोबाइल के जरिए सीधे डाक विभाग Post office से मां गंगोत्री Mother gangotri की गंगाजल मंगवा सकेंगे। विभाग की ये पहल गंगा सफाई के लिए मील का पत्थर साबित होगी।
300 रूपया आएगा खर्चा
पोस्ट मास्टर जनरल विनोद कुमार वर्मा Post Master General Vinod Kumar Verma ने बताया की यह योजना पहले 2016 में शुरू की गयी थी पर बाद में यह किन्ही कारणों से शुरू नहीं हो सकी। अब सरकार इस योजना को वृहद रूप से चलाए जाने का आदेश दिया है। विभाग के डाकिए 200 एमएल गंगोत्री से लाया हुआ गंगाजल 300 रुपये में लोगो को उपलब्ध कराएंगे। बताया, कानपुर मंडल के सभी जिलों के डाकघरों में भी यह उपलब्ध रहेगा।
वेबसाइड के जरिए करें बुकिंग
पोस्ट मास्टर जनरल विनोद कुमार वर्मा ने Post Master General Vinod Kumar Verma बताया, इंडियापोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट Website डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट आईएनडीआईएपीओएसटीडॉट जीओवी डॉट इन पर भी ऑनलाइन बुकिंग कराकर गंगाजल मंगाया जा सकता है। बुकिंग के लिए उपभोक्ता को अपनी पूरी जानकारी देनी होगी। इसके बाद स्पीड पोस्ट से डाकघर के माध्यम से घरों तक गंगाजल पहुंच जाएगा।