13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फर्स्ट, सेकेंड में नहीं तो अब थर्ड एसी कोच में मिलेगा कंफर्म टिकट

ट्रेन के एसी कोच का कंफर्म टिकट कराने की मशक्कत आने वाले दिनों में अब कम हो जाएगी. कारण है कि क्योंकि रेलवे कई वीआईपी ट्रेनों में थर्ड एसी कोच बढ़ाने की तैयारी कर रहा है. ये व्यवस्था रेलवे एक रणनीति के तहत करेगा, जिसमें वीआईपी ट्रेनों के ऐसे सेकेंड व फर्स्‍ट एसी कोचों को हटाया जाएगा.

2 min read
Google source verification
Kanpur

फर्स्ट, सेकेंड में नहीं तो अब थर्ड एसी कोच में मिलेगा कंफर्म टिकट

कानपुर। ट्रेन के एसी कोच का कंफर्म टिकट कराने की मशक्कत आने वाले दिनों में अब कम हो जाएगी. कारण है कि क्योंकि रेलवे कई वीआईपी ट्रेनों में थर्ड एसी कोच बढ़ाने की तैयारी कर रहा है. ये व्यवस्था रेलवे एक रणनीति के तहत करेगा, जिसमें वीआईपी ट्रेनों के ऐसे सेकेंड व फर्स्‍ट एसी कोचों को हटाया जाएगा. इनमें थर्ड एसी कोचों के मुकाबले कम पैसेंजर्स सफर करते हैं या फिर जिन कोचों को लगाने से रेलवे को नुकसान हो रहा है. इसमें वाया कानपुर चलने वाली कई वीआईपी ट्रेनें भी शामिल हैं, जिनमें सेकेंड एसी कोच को थर्ड एसी से रिप्लेस किया जाएगा.

ऐसा हो रहा था घाटा
रेलवे का घाटा बढ़ा रहे 250 सेकेंड एसी कोच चिह्नित किए गए हैं. हर राजधानी एक्सप्रेस में रेलवे 2 सेकेंड एसी कोच लगाता है. ऐसी 50 राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनें चिन्हित की गई हैं. इनमें खाली रहने वाले सेकेंड एसी कोचों को थर्ड एसी से रिप्लेस किया जाएगा. इससे अप व डाउन ट्रैवल में कुल 14400 सीटें बढ़ेंगी. गौरतलब है कि अभी किसी ट्रेन के सेकेंड एसी एलएचबी कोच में 54 व आईसीएफ कोच में 46 सीटें होती हैं. वहीं थर्ड एसी के एलएचबी कोच में 72 व आईसीएफ कोच में 63 सीटें होती हैं.

ऐसे बढ़ाई जाएंगी बर्थ
कानपुर रूट से गुजरने वाली 11 राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों में 3168 सीटें थर्ड एसी कोच से रिप्लेस होने के बाद बढ़ेंगी. मालूम हो कि अभी किसी ट्रेन के सेकेंड एसी एलएचबी कोच में 54 व आईसीएफ कोच में 46 सीटें होती हैं. वहीं थर्ड एसी के एलएचबी कोच में 72 व आईसीएफ कोच में 63 सीटें होती हैं.

ऐसा कहते हैं अधिकारी
उत्‍तर मध्‍य रेलवे के पीआरओ अमित मालविय कहते हैं कि 'जिन ट्रेनों के सेकेंड एसी कोच में पैसेंजर्स कम हैं, उन्हें हटा कर थर्ड एसी कोच लगाए जाएंगे. ऐसी ट्रेनों को चिन्हित किया जा चुका है. इसमें दिल्ली-हावड़ा रूट की कई ट्रेनें भी शामिल हैं. ऐसा करने के बाद अब रेलवे के साथ-साथ यात्रियों की मुश्‍किलें कम हो जाएंगी.