
नीट एंट्रेंस हुआ अपडेट, प्रोसेस हुआ कम्यूटर बेस्ड
कानपुर। आईआईटी जेईई एडवांस्ड के बाद अब ऑल इंडिया लेवल पर नीट का एंट्रेंस भी कम्प्यूटर बेस्ड कराने की तैयारी चल रही है. इस व्यवस्था से मेडिकल की प्रवेश परीक्षा में नकल की संभावना एक तरह से खत्म हो जाएगी. छात्रों को एक साल में दो मौके मिलेंगे, उसमें छात्रों का जो बेस्ट स्कोर होगा, उसके अनुसार रैंक डिसाइड की जाएगी. इस मैटर पर सिटी के मेडिकल एंट्रेंस की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स से बात की गई तो उनका कहना है कि जो डिसीजन लिए गए हैं, उससे स्टूडेंट्स का फायदा होगा.
ऑन्सरशीट भी मिलेगी ऑनलाइन
मेडिकल की प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन अप्लीकेशन स्टूडेंट्स 1 से लेकर 31 अक्तूबर के बीच जमा करेंगे. फरवरी में पहली प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी और मई में दूसरी प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी. अगर कोई छात्र दोनों प्रवेश परीक्षा में भाग लेगा तो उसके जो बेस्ट मार्क्स होंगे, नेशनल लेवल पर रैंक बनने में वही मार्क्स लिए जाएंगे.
ऐसा बताया विशेषज्ञों ने
विशेषज्ञों ने बताया कि अब नीट देने वाले छात्रों की उम्र 17 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि नीट के अलावा एम्स व जिपमर पांडुचेरी अलग से अपनी प्रवेश परीक्षा कंडक्ट कराएंगे. रिजल्ट डिक्लेयर होने के पहले छात्रों को आन्सर शीट ऑनलाइन देखने को मिलेगी, अगर कोई चैलेंज करेगा और सही पाया गया तो फिर मार्क्स में बदलाव किया जाएगा.
छात्रों ने दी राय
इस बारे में एक छात्र अभय गुप्ता कहते हैं कि नीट पर जो डिसीजन एमएचआरडी ने लिया है, वह काबिल-ए-तारीफ है. सिलेबस में कोई बदलाव नहीं किया गया है. एनसीईआरटी की बुक्स से ही पेपर सेट होगा. उनका कहना है कि नीट के लेवल पर जो चेंज किए गए हैं, उससे ओवरऑल फायदा स्टूडेंट्स का ही होगा. एक साल में दो मौके दिए जा रहे हैं, जो कि अच्छा स्टेप है.
ऐसा कहना है मेडिकल एंट्रेंस एक्सपर्ट का
मेडिकल एंट्रेंस एक्सपर्ट प्रो. एसपी सिंह कहते हैं कि सीबीएसई के पेपर आउट होने के बाद एमएचआरडी मिनिस्टर ने जो स्टेप लिया है, उसकी तारीफ करनी चाहिए. अब नीट का एग्जाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कराई जाएगी. जिसका काम पूरे साल नीट व अन्य नेशनल लेवल के कॉम्पटीशन के एग्जाम कराना होगा. ऑनलाइन होने से नकल पर लगाम लगेगी.
Published on:
13 Jul 2018 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
