1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कानपुर का गुंडई करने वाला अफसर… पहले सोसायटी सचिव को पीटा फिर दांतों से चबा डाला यह बॉडी पार्ट

Kanpur News : कानपुर में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। यहां एक सरकारी अफसर की सोसायटी के सचिव से तू-तू मैं-मैं हो गई। दबंग सरकारी अफसर ने वहीं पर सचिव को थप्पड़ों से खूब पीटा। इसके बाद वह उशकी नाक तक चबा गया।

2 min read
Google source verification
AI जेनरेटेड इमेज।

कानपुर : कानपुर की रतन प्लेनेट हाईराइज सोसाइटी में एक अफसर की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। पार्किंग विवाद में इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट विभाग के डिप्टी डायरेक्टर क्षितिज मिश्रा ने अपनी ताकत और रुतबे का ऐसा नंगा नाच किया, जिसको देखकर हर कोई हैरान रह गया। पहले सोसाइटी के सचिव को थप्पड़ों से पीटा और फिर जानवरों जैसी हरकत करते हुए दांतों से नाक चबा डाली। ये पूरी घटना सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। पीड़ित सचिव की हालत स्थिर है, अब दिल्ली में उनका ऑपरेशन कराने की तैयारी है। इस बीच आरोपी की तबीयत बिगड़ने का हवाला देकर उसे थाने से छोड़ दिया गया और वह अब अस्पताल में भर्ती है।

सोसायटी के सचिव आर.एस. यादव की बेटी ने रोते हुए जो कुछ बताया, उसने सबको झकझोर कर रख दिया। बेटी ने कहा - 'रात में डिप्टी डायरेक्टर क्षितिज मिश्रा ने पापा को फोन किया और गुस्से में कहा कि मेरी पार्किंग में किसी और की कार खड़ी है, उसे हटाओ। पापा ने कहा कि यह गाड़ी हमारी नहीं है, हम पता कर रहे हैं। लेकिन उन्होंने सुनना ही नहीं चाहा। गुस्से में पापा को बाहर बुलाया और आते ही थप्पड़ मारना शुरू कर दिया।'

'नाक पूरी तरह अलग हो गई, पापा खून से लथपथ तड़पते रहे'

बेटी की मानें तो जब सचिव यादव ने क्षितिज मिश्रा को समझाने की कोशिश की, तो उसने उनकी गर्दन पकड़कर नाक पर दांतों से हमला कर दिया। 'उन्होंने नाक को इस तरह काटा जैसे कोई जानवर नोच रहा हो। पापा वहीं गिर पड़े, खून बहता रहा। वो दर्द से चिल्ला रहे थे, लेकिन कोई मदद को नहीं आया। आरोपी आराम से टहलते हुए निकल गया।'

CCTV में कैद हुआ हैवानियत का मंजर

इस पूरी घटना की CCTV फुटेज सामने आई है जिसमें डिप्टी डायरेक्टर मिश्रा सचिव को थप्पड़ मारते, गर्दन पकड़ते और फिर नाक पर दांत गड़ाते साफ नजर आ रहे हैं। वीडियो में सचिव लहूलुहान हालत में तड़पते हुए घर की ओर भागते दिखते हैं। यह सिर्फ हमला नहीं, बल्कि हैवानियत की इंतिहा थी।

वारदात के तुरंत बाद घायल यादव को रीजेंसी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने नाक की स्थिति को देखते हुए ऑपरेशन से इनकार कर दिया। परिजन अब उन्हें दिल्ली के प्लास्टिक सर्जरी सेंटर ले जाने की तैयारी कर रहे हैं।

थाने लाया, फिर छोड़ दिया आरोपी को

सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि थाने में तहरीर देने के बावजूद आरोपी को छोड़ दिया गया। यादव की बेटी का कहना है- 'हमने थाने में पूरी घटना बताई। आरोपी को पुलिस थाने ले भी गई, लेकिन बाद में कहा गया कि रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है और उसकी तबीयत खराब है, इसलिए छोड़ रहे हैं।'

पुलिस बोली- मामला दर्ज कर लिया, गिरफ्तारी तब होगी जब हालत सुधरेगी

एसीपी अभिषेक पांडे ने पुष्टि की कि आरोपी डिप्टी डायरेक्टर क्षितिज मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। 'दोनों के बीच पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था, इसी दौरान मारपीट और नाक काटने की घटना सामने आई। आरोपी अस्पताल में भर्ती है, जैसे ही तबीयत ठीक होगी, कार्रवाई की जाएगी।'

यह भी पढ़ें : कानपुर में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा: दो बसों की टक्कर में दर्जनों यात्री घायल, तीन की हालत गंभीर

कौन है आरोपी क्षितिज मिश्रा?

जानकारी के मुताबिक, मिश्रा केंद्र सरकार के अधीन इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट विभाग में डिप्टी डायरेक्टर हैं और लंबे समय से रतन प्लेनेट सोसायटी में रहते हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार वह पहले भी सोसायटी में कई सदस्यों से दबंग और रुखे लहजे में बात करते रहे हैं। पार्किंग को लेकर उनका विवाद पहले भी कई बार हो चुका है।