1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कानपुर में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा: दो बसों की टक्कर में दर्जनों यात्री घायल, तीन की हालत गंभीर

कानपुर में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ। दो स्लीपर बसें आपस में टकरा गईं, जिससे 26 यात्री घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब दिल्ली से गोंडा जा रही एक बस के ड्राइवर को झपकी आ गई।

2 min read
Google source verification

Lucknow-Agra Expressway accident: कानपुर के बिल्हौर क्षेत्र के मकनपुर गांव के पास मंगलवार तड़के सुबह करीब 4 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर दो स्लीपर बसें आपस में टकरा गईं, जिससे 26 यात्री घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब दिल्ली से गोंडा जा रही एक बस के ड्राइवर को झपकी आ गई और उसने आगे चल रही दूसरी बस में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आगे चल रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जनार्दन पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। यूपीडा की टीम ने क्रेन की मदद से पलटी हुई बस को सीधा कराया। घायलों को तत्काल छह एम्बुलेंसों की मदद से बिल्हौर सीएचसी पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद 20 गंभीर रूप से घायलों को हैलट अस्पताल, कानपुर रेफर कर दिया गया, जिनमें से तीन की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी की मौत नहीं हुई।

एसीपी अमरनाथ यादव और स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तुरंत घायलों के इलाज की प्रक्रिया शुरू की। घटना के बाद बस चालक फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।

घायलों में शामिल प्रमुख नाम:

रूबी सिंह (38), नई दिल्ली

पप्पी सिंह (38)

अलका सिंह (32)

आंशी सिंह (17), नई दिल्ली

शगुन सिंह (16)

दिलीप सिंह (28), नई दिल्ली

अजय यादव (28)

राजेश कुमार (47), बस्ती

दुर्गेश (30), रुदौली बस्ती

जीदालाल (50), सिद्धार्थ नगर

हेमलता सिंह (22), गुड़गांव

संत कुमार (44), सिद्धार्थ नगर

मनमोहन (35), गोंडा

अभय प्रताप सिंह (32), गोंडा

रामनेवल (52), अयोध्या

अनिल (18), सिद्धार्थ नगर

इंद्रजीत (52), सिद्धार्थ नगर

मोहम्मद सैफ (24), बलराम नगर

अनंत राम (18), बाराबंकी

शिवपूजन (33), नेपाल

बलराम चौहान (41), सिद्धार्थ नगर

वीरेंद्र कुमार (42), सिद्धार्थ नगर

रघुनाथ (60), सिद्धार्थ नगर

प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की तत्परता से समय रहते राहत और बचाव कार्य संपन्न हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।