
150 वर्ष पुराना यह राधाकृष्ण मंदिर है अनोखा, दीवारों की कला देख रहा जाएंगे दंग, लेकिन यह काम है वर्जित
कानपुर देहात-आज जन्माष्टमी के पर्व पर चारो तरफ राधाकृष्ण मंदिरों में झांकी सजाई जा रही है। कृष्ण भक्त उपवास रखकर पूजन की तैयारियों में जुटे हुए हैं। ऐसा ही करीब डेढ़ सौ वर्ष पुराना राधाकृष्ण का मंदिर कानपुर देहात के रसूलाबाद क्षेत्र के कहिंजरी के भीखदेव बाजार में स्थित है। स्थानीय लोगों के मुताबिक रियासतदारों के अनुरूप मंदिर की दीवारों में सुंदर कलाकृतियां बनी हुई हैं। यह राधाकृष्ण का मंदिर सेठ राम नारायण उर्फ मनइया सेठ ने बनवाया था। दीवारों को देखकर ही इसकी पुष्टि की जा सकती है।
इस प्राचीन के बारे में क्षेत्र के बुजुर्ग बताते हैं कि मनइया सेठ के मंदिर के नाम से मशहूर इस राधा कृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी के दिन लोग तैयारियां करते हैं। यहां संगीत एवं लीला का विशेष आयोजन कई सालों से होता चला आ रहा है। दूर दराज से लोग भगवान के दर्शन करने मंदिर आते हैं। बताया गया कि वर्तमान समय में स्थानीय निवासी सुब्रत गुप्ता इसकी देखभाल करते हैं। सुब्रत गुप्ता ने बताया कि जन्माष्टमी में एक पखवारे का कार्यक्रम कीर्तन भजन का चलता रहता है।
खास बात यह है कि यहां मंदिर के अंदर मूर्ति की फोटो लेना वर्जित है। मंदिर के पुजारी रामपाल शुक्ला ने बताया कि मंदिर की मूर्ति का चित्र आज तक किसी ने कैमरे या मोबाइल से नहीं लिया है। मंदिर निर्माण से लेकर आज तक किसी को फोटो नहीं खींचने दी गयी। लोगों ने बताया कि जन्माष्टमी पर भजन कीर्तन के अलावा वामन द्वादशी को विशेष कार्यक्रम होता है, जिसमें भगवान वामन का डोला उठता है और राम तलैया में जाकर वे जल विहार करते हैं। यह कार्यक्रम तीन दिन चलता है। अनंत चतुर्दशी को उसका समापन होता है।
Published on:
23 Aug 2019 07:05 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
