18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kanpur Dehat में “ऑपरेशन भूमि” की शुरुआत, मारपीट व हत्याओं पर लगाया जा सकेगा अंकुश

Kanpur Dehat News:जमीनी विवाद को सुलझाने के लिए पुलिस विभाग व क्षेत्राधिकारी अकबरपुर ने कमर कस ली है। सब कुछ ठीक रहा तो "आपरेशन भूमि" के तहत जमीन विवाद में होने वाली मारपीट व हत्याओं पर अंकुश लगाया जा सकेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Kanpur Dehat थाना अकबरपुर

Kanpur Dehat में "ऑपरेशन भूमि" की शुरुआत, मारपीट व हत्याओं पर लगाया जा सकेगा अंकुश

Kanpur Dehat News: कानपुर देहात में जमीनी विवाद को सुलझाने के लिए पुलिस विभाग व क्षेत्राधिकारी अकबरपुर ने कमर कस ली है। सब कुछ ठीक रहा तो "आपरेशन भूमि" के तहत जमीन विवाद में होने वाली मारपीट व हत्याओं पर अंकुश लगाया जा सकेगा। "आपरेशन भूमि" की शुरुआत क्षेत्राधिकारी अकबरपुर अरुण कुमार सिंह की पहल पर अकबरपुर ,गजनेर,रूरा व रनियां थाने से की गई है। जल्द ही अन्य थानों में भी इस पहल की शुरुआत की जा सकती है।

सुलझाए जाएंगे जमीनी विवाद

"आपरेशन भूमि" के तहत थाना प्रभारी,चौकी व हल्का प्रभारी के साथ सिपाही जमीनी विवादों को चिन्हित कर उन्हें अपने पुलिस रजिस्टर पर अंकित करेंगे। उसमें निरोधात्मक कार्यवाही के अलावा जो जरूरी होगा उस स्तर पर कार्यवाही पुलिस करेगी।संवेदनशील मामलों को पुलिस अधिकारियों के सामने लाया जाएगा साथ ही जरूरत पड़ने पर 145 सीआरपीसी के साथ साथ जो भी जरूरी कार्रवाई बनती होगी वह भी करी जाएगी। "ऑपरेशन भूमि" को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में अकबरपुर, गजनेर रूरा व रनियां चार थानों में लागू किया गया है।आपरेशन भूमि 28 मई तक चलाया जाएगा।

5 दिन के लिए की गई है शुरुआत

"आपरेशन भूमि" को लेकर क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि जमीनी विवाद अक्सर हिंसक रूप ले लेते है। जिसमें मारपीट से लेकर हत्या तक हो जाती है। भूमि विवाद कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बनते हैं। इस लिया भूमि विवाद के रोकथाम व आवश्यक कार्यवाही करने के लिए "आपरेशन भूमि" की शुरुआत 5 दिन के लिए की गई है। नतीजा सही आने पर इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है।