17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहलगाम आतंकी हमला: राहुल गांधी का बड़ा बयान, बोले- आलतू फालतू तरीके से नहीं, प्रॉपर तरीके से जवाब दें

Pahalgam terror attack, Rahul Gandhi Kanpur visit पहलगाम हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी के परिवार वालों से मिलने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि जिन्होंने यह कार्य किया है। उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। विपक्ष पूरी तरह सरकार के साथ है।

2 min read
Google source verification
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजनों से मिलते राहुल गांधी

Pahalgam terror attack, Rahul Gandhi Kanpur visit कानपुर में पहलगाम आतंकी हमले पर राहुल गांधी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बहुत ही निर्मम तरीके से शुभम द्विवेदी शाहिद 28 लोगों को मारा गया है। इन आतंकियों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। चाहे जहां भी हो। राहुल गांधी आज कानपुर में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवार वालों से मिलने के लिए आए थे इस मौके पर उन्होंने शुभम द्विवेदी के पिता पत्नी सहित अन्य को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि विपक्ष पूरी तरह सरकार के साथ है।

यह भी पढ़ें: खुशखबरी: समय से पहले उन्नाव-कानपुर के बीच रेलवे पुल का कार्य पूरा, इस तारीख से शुरू हो रही 42 ट्रेनें

उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर आए राहुल गांधी रायबरेली, अमेठी के बाद कानपुर पहुंचे। जहां उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवार वालों से मुलाकात कर घटना को लेकर चर्चा की। इस मौके पर राहुल गांधी ने मोबाइल पर अपनी बहन प्रियंका गांधी से भी बातचीत कराई। ‌बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने भी आतंकवादी घटना में अपनों को खोया है।

कीमत चुकानी पड़ेगी

राहुल गांधी ने कहा कि बहुत ही निर्मम तरीके से आतंकवादियों ने 28 लोगों को मारा है। कई लोग घायल है। जिन लोगों ने भी इस घटना को अंजाम दिया है। जहां कहीं भी हो। उनको इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। आलतू फालतू तरीके से नहीं प्रॉपर्ली तरीके से जवाब दिया जाए। जिससे भविष्य में यह याद रखें कि हिंदुस्तान के साथ यह नहीं किया जा सकता है। सर्व दलीय बैठक में विपक्ष ने एक सुर में कहा है कि जो हुआ है वह स्वीकार नहीं है। नरेंद्र मोदी को एक्शन लेना है। जिन लोगों ने यह कार्य किया है। उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।