19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पनकी रेलवे स्टेशन का नाम अब होगा पनकी धाम

कानपुर के पनकी रेलवे स्टेशन का नाम अब 'पनकी धाम स्टेशन होगा'। यह घोषणा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने कानपुर दौरे के दौरान कही।  

2 min read
Google source verification
CM Yogi Adityanath

CM Yogi Adityanath

कानपुर. कानपुर के पनकी रेलवे स्टेशन का नाम अब 'पनकी धाम स्टेशन होगा'। यह घोषणा प्रदेश के मुख्यमंत्रयोगी आदित्यनाथ ने अपने कानपुर दौरे के दौरान कही। मालूम हो कि गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ कानपुर दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने यहां करीब ८५० करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया था। उन्होंने इस दौरान कहा कि केवल योजना बनाने से कुछ नहीं होता, हमे देखना होगा कि कार्य समय से चल रहा है कि नहीं। अगर वो सही से काम नहीं हो रहा है। इसके लिए कड़ी दंड मिलना चाहिए। लोकतंत्र में जनता ही मालिक होती है। जनता को भी हर कार्य पर नजर रखना होगा। साथ ही उन्होंने मोतीझील स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण किया था। इसके बाद वे सीएसए कैलाश सभागार पहुंचे। यहां उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा था कि पूर्व मेयर जगतवीर सिंह द्रोण कि इच्छा थी कि मैं स्वयंं गंगा की नगरी में आऊं और स्वामी विवेकाननंद की मूर्ति का लोकार्पण करूं, इसी के चलते मैं यहां आया हूं। उन्होंने कहा था कि कानपुर कभी एशिया का मैनचेस्टर था, जो राजनेताओं की उपेक्षा के चलते बिखर गया। हमारी सरकार इस शहर के रूतबे को दोबारा पटरी पर लाने का काम कर रही है। आने वाले वक्त में बंद चिमनियों से धुआं निकलेगा, आपका, हमारा और सबका कानपुर हाईस्पीड में दौड़ेगा। योगी ने इस दौरान यह भी कहा था कि २०१८ से यहां मेट्रो दौडऩे लगेगी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि पनकी रेलवे स्टेशन अब पनकी धाम रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाएगा।

गंगा को नहीं होने देंगे प्रदूषित
गंगा प्रदूषण पर सीएम ने कहा की नदियों को प्रदूषण से मुक्त करना हमारी प्राथमिकता है। कानपुर में कई नाले है जो सीधे गंगा जी में गिरते हैं। नगर निगम को इसको लेकर सोचना चाहिये। इसको लेकर यहां के आईआईटी के साथ मिलकर नयी तकनीकी पर विचार करना होगा। बिजली पर बोलते हुए कहा की यह कमी राष्ट्रीय स्तर पर नहीं है और हमे मुफ्त में बिजली मिलती है तो हम उसे फालतू खर्च करते हैं। हम शहर में एलईडी लाइट लगाएंगे, जिससे ऊर्जा कि खपत आधी हो जाएगी।