17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

१२वीं का यह छात्र राष्ट्रपति के हाथों पाएगा प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार

पार्किंसन बीमारी से पीडि़त मरीजों के लिए किया अविष्कार अपनी दादी को राहत देने के लिए बनाई थी लेजर स्टिक

2 min read
Google source verification
१२वीं का यह छात्र राष्ट्रपति के हाथों पाएगा प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार

१२वीं का यह छात्र राष्ट्रपति के हाथों पाएगा प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार

कानपुर। कक्षा १२ में पढऩे वाले कानपुर देहात जनपद के पुखरायां निवासी छात्र को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों सम्मान मिलेगा। उसे प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार दिया जाएगा। छात्र की इस उपलब्धि से परिजन ही नहीं बल्कि क्षेत्र के सभी लोग गौरव का अनुभव कर रहे हैं। इस छात्र का नाम है पार्थ और वह नोएडए के एपीजे स्कूल में पढ़ता है। उसके पिता संदीप बंसल एक दवा कारोबारी हैं। इस अविष्कार के लिए पहले ही पार्थ को कई पुरस्कार मिल चुके हैं।

दादी के लिए किया अविष्कार
पार्थ की दादी को पार्किंसन की बीमारी थी और उन्हें चलने में काफी परेशानी थी। उनके पैर आगे नहीं बढ़ते थे। गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कालेज कानपुर के मेडिसिन विभाग के न्यूरो रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रेम सिंह का कहना है कि पार्किंसन की बीमारी में मरीजों के हाथ-पैर कांपते हैं। नर्व कोशिकाएं क्षतिग्रस्त हो जाती है। मस्तिष्क में डोपामिन न्यूरो केमिकल की कमी हो जाती है। दादी की तकलीफ को समझते हुए पार्थ ने एक ऐसी लेजर स्टिक बनाई जिससे उसकी दादी को चलने में आसानी होने लगी। वह छह साल पहले ही इस पार्किंसन बीमारी का शिकार हो गई थीं। पार्थ को यह लेजर स्टिक बनाने के लिए केंद्र सरकार से जून 2019 में पेटेंट मिला।

मिले कई पुरस्कार
इस अविष्कार के लिए पार्थ को 2016 में डॉ. अब्दुल कलाम नवाचार पुरस्कार और 2018 में सूर्यदत्त यंग अचीवर नेशलन अवार्ड मिला। इतना ही नहीं उसे गूगल की ओर से गूगल वेब रेंजर चुना गया। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान की प्रकाशित किताब में भी पार्थ आविष्कार का पाठ शामिल है। राष्ट्रपति भवन में स्थाई रूप से संचालित नवाचार प्रदर्शनी में पार्थ का अविष्कार शामिल है। पार्थ के आविष्कार के कारण उनके स्कूल में स्थापित अटल टिनकेरिंग लैब को भारत सरकार ने 20 लाख रुपये का फंड दिया। इसके अलावा उसे रोबोटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने हेतु मास्को में आमंत्रित किया गया।

आईआईएम अहमदाबाद में मिला सम्मान
पार्थ को आईआईएम अहमदाबाद में इनोवेशन समिट में आमंत्रित करके सम्मानित किया गया। न्यूज नेशन में सात मिनट की डॉक्यूमेंट्री में पार्थ के आविष्कार पर कहानी प्रसारित की गई। चार बार राष्ट्रीय और दो बार प्रदेश स्तरीय नव प्रवर्तन प्रदर्शन में प्रतिभाग किया। 1996 में कला, संगीत, अध्ययन और अन्य विशिष्ट क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए घोषित प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार में पार्थ को चयनित किया गया है। यह पुरस्कार 22 जनवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देंगे। इस समय पार्थ की आयु 17 साल है। 25 जनवरी को पुरस्कृत सभी बच्चों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिलेंगे।