
Pen King Vikram Kothari Chairman of Rotomac Group Passed Away
कानपुर. पेन किंग के नाम से मशहूर रोटोमैक ग्रुप के मालिक विक्रम कोठारी का मंगलवार सुबह निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक कानपुर स्थित आवास पर सुबह बाथरूम में फिसलने की वजह से उनके सिर पर गहरी चोट आयी थी, जिसके चलते उनकी मौत हुई है। जिस वक्त उनके साथ ये हादसा हुआ उस वक्त उनकी पत्नी और उनके बेटे लखनऊ में थे और वो घर पर अकेले थे।
तिलक नगर स्थित आवास में उन्होंने आखिरी सांस ली। विक्रम कोठारी 7800 करोड़ के बैंक फ्राड के आरोपी भी थे। दो साल जेल में रहने के बाद बीमार होने की वजह से जमानत पर बाहर थे। उनका बेटा राहुल कोठारी अभी भी जेल में है।
विक्रम कोठारी मशहूर उद्योगपति मनसुख भाई कोठारी के बेटे थे। जिन्होंने 'पान पराग' नाम के गुटखा ब्रांड की शुरुआत की थी। मनसुख भाई के बाद उनके पुत्र विक्रम ने यह काम संभाला। पान पराग की मार्केटिंग के कारण विक्रम कोठारी को कई अवॉर्ड्स मिले, साथ ही कानपुर के गुटखा किंग का टाइटल भी उन्हें पान पराग के कारण ही मिला। 90 के दशक में विक्रम कोठारी ने रोटोमैक ब्रांड की शुरुआत की, जो भारत का एक नामी ब्रांड बना और विक्रम कोठारी पेन किंग के नाम से मशहूर हो गये। विक्रम कोठारी 'रोटोमैक ग्लोबल' के सीएमडी थे। रोटोमैक ग्रुप का कारोबार दुनिया के 38 देशों में फैल गया था। उनके ब्रांड के दबदबे का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सुपर स्टार सलमान खान और रवीना टंडन रोटोमैक के ब्रांड एम्बेस्डर थे। दिग्गज अंतर्राष्ट्रीय पेन कंपनियों को उन्होंने बाहर का रास्ता दिखा दिया।
Published on:
04 Jan 2022 03:37 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
