21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कानपुर में प्राचीन पीपल पेड़ के तने में बनी अद्भुत आकृति बना चर्चा का विषय, उमड़ रही लोगों की भीड़

ग्रामीणों द्वारा इस आकृति को बजरंग बली की आकृति बताया जा रहा है। पीपल में बनी आकृति को देख लोग तरह तरह चर्चाएं कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification
कानपुर में प्राचीन पीपल पेड़ में बनी अद्भुत आकृति बना चर्चा का विषय, उमड़ रही लोगों की भीड़

कानपुर में प्राचीन पीपल पेड़ में बनी अद्भुत आकृति बना चर्चा का विषय, उमड़ रही लोगों की भीड़

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. कानपुर जिले के भीतरगांव क्षेत्र में एक पुराने पीपल (Peepal Tree) के पेड़ में उभरी आकृति (Strange Shape Make in Peepal Tree) लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है। पीपल के तने में बनी आकृति को लोग दैवीय अनुकंपा मान रहे हैं। आसपास गांव के लोग पूजा करने के लिए उमड़ रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा इस आकृति को बजरंग बली (God Bajrang bali) की आकृति बताया जा रहा है। पीपल में बनी आकृति को देख लोग तरह तरह चर्चाएं कर रहे हैं। ब्लॉक क्षेत्र के उदईपुर के अमर सिंह यादव का हरीपुर प्राइमरी स्कूल के पास खेत में एक पुराना पीपल का एक पेड़ है। ग्रामीणों के मुताबिक पिछले मंगलवार को पीपल में हवा का तेज झोंका आया और तेज आवाज भी हुई।

कुछ ईश्वर का चमत्कार तो कुछ कह रहे करिश्मा

जब लोगों ने पास जाकर देखा तो पीपल के तने में अद्भुत आकृति बनी दिखाई दी। ग्रामीणों का कहना है कि वह आकृति बजरंगबली की तरह दिखती है। यह खबर आग की तरह आस पास के गांवों में फेल गई। फिर देखते ही देखते लोग वहां पहुंचने लगे। कुछ लोग इसे ईश्वर का चमत्कार मान रहे तो कुछ लोग कुदरत का करिश्मा बता रहे हैं। वहीं इस आकृति की फोटो देखकर घाटमपुर वन रेंजर मूलचंद्र सिंह ने बताया कि पुराने पेड़ों में गांठ होने के कारण भी ऐसा संभव हो सकता है। फिलहाल उन्होंने वन विभाग से जुड़ा मामला होने की वजह से आगे कुछ नहीं कहा।

जिला उद्यान अधिकारी ने बताया

वहीं जिला उद्यान अधिकारी डॉ. सीपी अवस्थी का कहना है कि वैज्ञानिक तौर पर ऐसी घटनाओं के प्रमाण नहीं हैं। अधिकांश पुराने पेड़ों के तने में गांठों के रूप में उभरी आकृतियां देखने को मिलती हैं। जो अदभुत तरह की दिखाई देती हैं। हो सकता है कि तने पर उभार पहले से हों, लेकिन लोगों की नजर न पड़ी हो। अंत में डॉ. सीपी अवस्थी ने भी आकृति के बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। फिलहाल पीपल पर बनी अजीबो गरीब आकृति को देखने के लिए आसपास के गांव के लोग पहुंच रहे हैं।