कानपुर। नाम रूखसाना, lady don rukhsana पेशा मादक पदार्थों की तस्करी करना, पता बजरिया, जो पिछले कई सालों से फरार चल रही है। इस लेडी डॉन पर 25 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। शातिर महिला कानपुर के अलावा प्रदेश के अन्य जनपदों पर अपना गैरकानूनी कार्य संचालित कर रही है। लेकिन अब ये ज्यादा दिनों तक पुलिस से बच नहीं सकती। क्योंकि इसकी तस्वीर शहर के कई चौराहों पर चस्पा कर दी गई हैं सूचना देने वाले को इनाम की भी बात कही गई है।
कौन है रूखसाना
सीपीसी कॉलोनी निवासी रुखसाना Lady don rukhsana की पहचान एक स्मैक तस्कर के रूप में है। इसे कानपुर पुलिस ने दो साल पहले गिरफ्तार किया था। रुखसाना के खिलाफ कलक्टरगंज थाने से गुंडा, गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई हो चुकी है और वह हिस्ट्रीशीटर भी है। उसके खिलाफ कुल 24 मुकदमे दर्ज हैं, जिसमे सात एनडीपीएस(मादक पदार्थ) के हैं। रुखसाना का बेटा रिजवान भी कलक्टरगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर है। रूखसाना पहले चलती ट्रेन में यात्रियों के साथ लूटपाट करती थी। फिर सागर नाम के अपराधी के साथ मिलकर एक गैंग खड़ा कर लिया।
इसके चलते लगी फोटो
आईजी मोहित अग्रवाल IG ZONE KANPUR Mohit Agarwal के आदेश के बाद शहर के हर थानाक्षेत्रों में टॉप टेन अपराधियों की फोटो चौराहों पर पुलिस ने लगानी शुरू कर दी है। जिसमें कलेक्टरगंज थानाक्षेत्र की लेडी डॉन रूखसना तो वहीं सुपारी किलर ज्ञानू उर्फ ज्ञान प्रकाश सहित अन्य शातिर अपराधी हैं। ज्ञानू कोपरगंज का रहनें वाला है और इस पर 16 मुकदमे दर्ज हैं। आईजी जोन मोहित अग्रवाल ने बताया कि कानपुर जोन के सभी जिलों में टॉपटेन अपराधियों को फोटो चौराहों पर चस्पा होने लगी है। अब आमलोग इन्हें देखने के बाद पुलिस को सूचना दे सकते हैं।
अब नहीं बच सकते अपराधी
आईजी IG ZONE KANPUR ने कहा, छह जिलों में अब टाप टेन अपराधियों के पास अब छिपने के लिये केवल दो रास्ते होंगें, या तो वो अपना ठिकाना बदल ले या फिर अपना भेष। कानपुर रेन्ज के सभी पुलिस थानों के बाहर उनकी तस्वीरों वाले पोस्टर चस्पा कर दिये गये हैं, ताकि वे कहीं भी दिखें लोग उन्हें पहचान लें। आईजी के मुताबिक पुलिस ने जेल में निरूद्ध टाप टेन अपराधियों के पोस्टर भी लगाए हैं। यह सावधानी इसलिये बरती गयी है ताकि जेल से छूटने के बाद या तो वे सुधर जाएं या फिर जनता की निगेहबानी में रहें। ऐसे में अगर वे दोबारा जरायम करते हैं तो जनता इसकी सूचना पुलिस को दे सकेगी।