24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईआईटी कानपुर ने प्लेसमेंट में पाया पहला नंबर

रैंकिंग में अव्वल संस्थान भी इस मामले में रहे पीछे, सबसे ज्यादा नौकरी दिलाने वाला कानपुर का संस्थान

2 min read
Google source verification
IIT kanpur

आईआईटी कानपुर ने प्लेसमेंट में पाया पहला नंबर

कानपुर। देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों की सूची में भले ही आईआईटी कानपुर ने पांचवा स्थान हासिल किया हो, लेकिन प्लेसमेंट पैकेज में यहां का संस्थान सबसे आगे है। यहां के सबसे ज्यादा छात्रों को नौकरी मिली और वह भी अच्छे पैकेज पर।

एनआईआरएफ की रिपोर्ट
नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क २०१९ की रिपोर्ट में आईआईटी कानपुर को औसत पैकेज में टॉप पर रखा गया है। २०१७-१८ में यहां के बीटेक छात्रों का औसत सालाना पैकेज १४ लाख रुपए था, जो सबसे ज्यादा है। दूसरे स्थान पर १३ लाख २१ हजार का पैकेज देने वाली आईआईटी रुड़की है। मद्रास और दिल्ली का पैकेज १३ लाख छह हजार था और इसके बाद खडग़पुर का पैकेज १२ लाख ७५ हजार था। जबकि बांबे का पैकेज सबसे कम १० लाख ११ हजार रहा।

सबसे ज्यादा नौकरी
कानपुर आईआईटी ने सबसे ज्यादा पीजी छात्रों को नौकरी दिलाई। २०१७-१८ में यहां के ४४९ छात्रों को १० लाख ७५ हजार के औसत सालाना पैकेज पर जॉब दिलाई गई है। इस मामले में दूसरे नंबर पर खडग़पुर रहा। जहंा ४१८ छात्रों को जॉब दिलाई गई। तीसरे नंबर पर रहने वाली आईआईटी रुड़की ने ३११ पीपी छात्रों को नौकरी दिलाई। इसी तरह मद्रास में २६१, दिल्ली के २०१९ और बांबे के १४१ छात्रों को इस बार जॉब दिलाई गई।

शोध में भी टॉप
कानपुर आईआईटी ने स्नातक के बाद परास्नातक और शोध में भी पहला नंबर पाया है। एनआईआरएफ की रिपोर्ट के मुताबिक २०१७-१८ में यहां के ३८७ छात्रों ने हायर स्टडीज में सफलता पाई है। जबकि इस मामले में रुड़की के २०५, मद्रास के ११०, दिल्ली के ८५, बांबे के ६३ छात्रों ने कामयाबी हासिल की है।

रैकिंग में करेंगे सुधार
आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो. अभय करंदीकर ने बताया कि प्लेंसमेंट में आईआईटी कानपुर ने बेहतर किया है। प्लेसमेंट के बाद स्टार्टअप और रिसर्च व इनोवेशन पर हमारा ज्यादा फोकस है। हमारा प्रयास है कि रैंकिंग में भी हम टॉप पर पहुंचे। यहां के शिक्षक और छात्र अधिक से अधिक शोध का प्रयास करते रहते हैँ।