30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लगने से करोड़ों का नुकसान, 8 दमकल गाड़ियों ने आठ घंटे में पाया काबू

-रायपुर प्लास्टिक फैक्ट्री ने लगी भीषण आग,-दो प्लांट पूरी तरह नष्ट, दीवारें व बीमें फटकर गिरी,-दमकल की आठ गाड़ियां ने 8 घंटे में पाया काबू, करोड़ों नुकसान का आंकलन,

less than 1 minute read
Google source verification
प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लगने से करोड़ों का नुकसान, 8 दमकल गाड़ियों ने आठ घंटे में पाया काबू

प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लगने से करोड़ों का नुकसान, 8 दमकल गाड़ियों ने आठ घंटे में पाया काबू

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. जिले के रायपुर स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री (Plastic Factory Cought Fire) में गुरुवार देर रात शार्ट सर्किट (Fire From Short Circuit) से आग लग गई। कुछ ही देर में आग इतनी भीषण हो गई कि दो प्लांट को पूरी तरह चपेट में ले लिया। वहीं फैक्ट्री में रखे ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से आग ने और भीषण रूप ले लिया। आग की घटना की जानकारी पर अग्निशमन की आठ गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने में जुट गईं। इसमें छै गाड़ी जिले से और दो गाड़ियां कानपुर नगर से पहुंची। करीब 8 घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मी आग पर काबू पा सके। लेकिन तब तक फैक्ट्री में लगे दो प्लांट पूरी तरह नष्ट हो गए।

बताया गया कि आग इतनी भयावह थी कि दीवारें एवं बीमें तक फटकर गिर पड़ी। इलाकाई लोगों ने बताया कि फैक्ट्री में प्लास्टिक बोतल को गलाकर उससे धागा बनाया जाता था। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात बताई गई है। प्राथमिक स्तर पर इस घटना में फैक्ट्री में करोड़ों के नुकसान की संभावना जताई जा रही है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि प्लास्टिक फैक्ट्री होने के कारण आग ने भीषण रूप ले लिया। आग पर काबू पाने के लिए नगर व देहात से आठ गाडिय़ां आग बुझाने में लगी रहीं। वहीं फैक्ट्री के अंदर पानी मिलने से भी काफी राहत मिली। उन्होंने बताया कि जांच के बाद ही वास्तविक स्थिति का आकलन किया जा सकेगा।