
विपक्ष का घेरने की तैयारी, पीएम मोदी और उनके सांसद-विधायक रखेंगे उपवास, लेकिन उन्नाव रेप केस के सवाल पर...
कानपुर. कांग्रेस सहित देश की अन्य विरोधी दलों ने लोकसभा और राज्यसभा नहीं चलने दी, जिसके चलते प्रधानमंत्री से लेकर उनके सभी मंत्री, विधायक, सांसद और भाजपा पदाधिकारी 12 अप्रेल को उपवास रखेंगे। अकबरपुर से सांसद देवेंद्र सिंह भोले भी मंगलवार को लाव-लश्कर के साथ उपवास के लिए जमीन तलाशने के लिए निकले। उन्होंने चेतना चौराहे के पास उपवास रखने का संकल्प लिया। इस मौके पर सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने पत्रकारों के प्रश्नों का जवाब दिया और विपक्षी दलों को जमकर लताड़ा। सांसद ने कहा कि ईमानदार, विकासकारी, लोककल्याणकारी और पारदर्शी नीतियों के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता बढ़ी है। इससे विपक्षी दलों में बौखलाहट है और वह जनता के कार्य सदन में नहीं होने दे रहे हैं। पर पत्रिका.कॉम के संवाददाता ने सांसद से उन्नाव गैंगरेप और मर्डर केस पर प्रश्न किया तो वह बगले झांकने लगे। कई बार अन्य लोगों ने उनसे इस पर बोलने को कहा पर सांसद मुंह खोलने को तैयार नहीं हुए और चुपचाप निकल लिए।
चेतना चौराहे पर रखेंगे उपवास
विपक्ष के चलते लोकसभा और राज्यसभा में कामकाज नहीं होने पर भाजपा इसे बड़ा मुद्दा बानाने जा रही है और इसी के चलते पीएम मोदी समेत पूरी भाजपा पार्टी 12 अप्रेल को उपवास रखेगी। उपवास के लिए जमीन तलाशने निकले सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने विपक्ष पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, सपा-बसपा के साथ मिलकर ऐसे हालात पैदा करने की साजिश कर रही है जिससे विकास की पटरी पर आई व्यवस्था को भंग किया जा सके। सामजिक समरसता भंग हो। उन्होंने कहा कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के फैसले की गलत तरह से व्याख्या कर देश के कई हिस्सों में हिंसा का खेल रचा गया है। संसद में कार्य होने नहीं दिया जा रहा है। इसके खिलाफ वह 12 अप्रैल को उपवास करेंगे। उनके साथ उनके साथ पार्टी कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग भी शामिल रहेंगे।
उन्नाव कांड पीड़िता के लिए रखेंगे वृत
पत्रकार वार्ता के दौरान उन्नाव के भाजपा विधायक पर कार्रवाई, अन्य सांसदों के उपवास और टोल प्लाजा जैसे कई मसलों पर उठे पत्रकारों के कुछ अन्य सवालों को सांसद बड़ी खूबसूरती से टाल गए और पूरा ध्यान अपने उपवास पर केंद्रित रखा। सांसद ने कहा इस वक्त हमें सिर्फ देश की चिंता है और उसी के प्रश्नों का हम उत्तर देंगे। उन्नाव कांड के मामले पर वहां का जिला प्रशासन कार्रवाई कर रहा है। सांसद से जब पूछा गया कि कानपुर स्थित एक भाजपा नेता के फार्महाउस से विधायक कुलदीप सिंह के भाई को अरेस्ट किया गया है, इस पर आप का क्या कहना है तो वह गुस्से से लाल हो गए और नगर अध्यक्ष जिलाध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी और दक्षिण जिलाध्यक्ष अनीता गुप्ता और एमएलसी अरुण पाठक के साथ उपवास स्थल चेतना चौराहा का निरीक्षण करने लगे।
कुछ इस तरह बोले विपक्षी दल
कांग्रेस के नगर अध्यक्ष हरिप्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि पीएम मोदी सहित पूरी भाजपा के सभी मंत्री, सांसद, विधायक और नेताओं को एक दिन नहीं पूरे एक साल तक उपवास रखना चाहिए। क्योंकि इन्होंने जनता के साथ धोखा किया है। विकास के बदले जख्म दिए हैं और जब इनकी पोल खुलनी शुरू हो गई है तो उपवास रूपी ढोंग पर उतारू हो गए हैं। कांग्रेस पार्टी उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के साथ है और इंसाफ दिलाने के लिए सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन कर रही है। सना नगर अध्यक्ष मुईन खान ने कहा कि हां भाजपा को उपवास जरूर रखना चाहिए। क्योंकि इन्होंने चार साल में सिर्फ फसाद कराए हैं। आपस में लोगों को लड़वाया और गरीबों का पैसा अमीरों को बाटा हैं। अब इतने पाप किए हैं तो उपवास तो रखना ही पड़ेगा।
Published on:
11 Apr 2018 08:58 am
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
