
नया रूप लेकर वापस लौटा पॉकेट वाली साडिय़ोंं का फैशन
कानपुर। जींस-टॉप के दौर में महिलाओं के बीच साडिय़ों के फैशन ने फिर दस्तक दी है। ये साडिय़ां अब नए रूप में सामने आयी हैं, जिन्हें हर वर्ग की महिलाएं पसंद कर रही हैं। ये हैं पॉकेट वाली साडिय़ां, जल्द ही ये साडिय़ां शहर की बाजारों में छा जाने वाली हैं। इन साडिय़ों की खासियत ही कुछ ऐसी है कि नए दौर की महिलाओं को भी ये खासी पसंद आएंगी। 70-80 के दशक का यह पहनावा नया रूप लेकर फिर चलन में आ गया है। नए दौर की युवतियां उसकी तरफ तेजी से आकर्षित हुई हैं।
सूरत के व्यापारियों ने तैयार की खास साड़ी
गुजरात के सूरत में साडिय़ों का बड़ा बाजार है। यहां के व्यापारियों ने आज की जरूरत को ध्यान में रखकर ऐसी साड़ी तैयार की है जो सलवार सूट और जींस-टॉप को मात दे रही है। भारतीय संस्कृति से जुड़ाव के साथ नए दौर की जरूरत का भी इसमें ख्याल रखा गया है। कॉरपोरेट जगत से जुड़ी वर्किंग वुमन हो या फिर कॉलेज गोइंग गर्ल्स, उन्हें पार्टियों में तरह-तरह की साडिय़ां पहना पसंद आ रहा है। बहुत जल्द पॉकेट वाली साड़ी भी बाजार में देखने को मिलेगी। युवतियों की पसंद बनी साड़ी को सहज बनाने के लिए खास डिजाइन किया गया है।
पॉकेट साड़ी से मिलेगी सहूलियत
साड़ी में सबसे बड़ी दिक्कत मोबाइल आदि रखने को लेकर होती है। जींस-पैंट आदि में वह इसके लिए सहज महसूस करती हैं, या फिर साड़ी पहनने पर महिलाओं को भी छोट पर्स या हैंडबैग लेकर चलना पड़ता है। सूरत के कपड़ा व्यापारियों ने शिफॉन कि ऐसी साडिय़ां डिजाइन की है, जिसमें जेब लगी है। व्यापारियों का मानना है कि ये साडिय़ां महिलाओं की असहज स्थिति को दूर करेंगी और साड़ी के प्रति उनका आकर्षण और बढ़ाएंगी। उन्हें उनका सबसे महत्वपूर्ण साथी मोबाइल, रुपये आदि रखने में सहूलियत मिलेगी। साड़ी को पहनने के बाद पॉकेट ठीक बाएं हाथ के नीचे आती है। साड़ी में पॉकेट का डिजाइन भी ऐसा है, जो उससे मैच कर रहा है और दूर से देखने में लगता है कि कोई डिजाइनर बैग लटका रखा है।
एक से तीन हजार तक कीमत
पॉकेट के आकर्षक लुक के कारण महिलाओं में दिलचस्पी देखने को मिल रही है। इन साडिय़ों की कीमत भी सामान्य अधिक नहीं है, इसलिए बाजार में कैटलॉक देखकर ही इन साडिय़ों की बुकिंग शुरू हो गई है। नौघड़ा कपड़ा कमेटी के अध्यक्ष शेष नारायण त्रिवेदी के मुताबिक, सूरत से कानपुर बाजार आए एजेंट ने पॉकेट साडिय़ों के काफी ऑर्डर बुक किए हैं। फिलहाल एक हजार रुपये से लेकर तीन हजार रुपये तक की पॉकेट साड़ी बाजार में उपलब्ध होगी।
Published on:
08 Jun 2019 12:42 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
