कानपुर. बीजेपी कार्यकर्ता को थाना में पैरवी करना महंगा पड़ गया। जब मौके पर मौजूद दरोगा ने उन पर कपड़ों की बौछार कर दी। जिसका वीडियो बनाकर एक कार्यकर्ता ने क्षेत्रीय अध्यक्ष को भेज दिया। फिर तो बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता थाना पहुंच गए और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। दोनों दरोगा को सस्पेंड करने की मांग करने लगे। हंगामे की खबर सुनकर मौके पर दो एसीपी और कई थानों की पुलिस पहुंच गई। काफी प्रयास के बाद भी बीजेपी कार्यकर्ता नहीं माने। चौकी इंचार्ज सहित दो दरोगा को लाइन हाजिर करने के बाद हंगामा शांत हुआ।