
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की आरती उतार पुलिस ने चढ़ाया प्रसाद
कानपुर। लाख कोशिशों और सख्ती के बावजूद जब लॉकडाउन का लोगों पर असर नहीं हुआ तो पुलिस ने अब गांधीगिरी का तरीका अपनाया है। अब पुलिस बिना वजह घर से बाहर निकलने वालों पर ना ही डंडा चला रही है और ना ही मुर्गा बना रही है, बल्कि पुलिस अब उन्हें जागरूक करने का प्रयास कर रही है, ताकि सख्ती की जरूरत नही ना पड़े और लॉकडाउन पूरी तरह कायम रहे।
गौशाला चौराहे पर चलाया अभियान
बुधवार को सबसे पहले किदवईनगर थाना पुलिस ने गौशाला चौराहे पर अनोखा अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया। पुलिस ने चौराहे पर खड़े होकर निकलने वालों को रोका और बाहर निकलने का कारण पूछा। हालांकि ज्यादातर लोग ऐसे थे, जिन्हेें जरूरी सेवाओं के लिए प्रशासन की तरफ से पास जारी किया गया था, जबकि दर्जनों लोग ऐसे भी मिले जो किसी खास वजह से बाहर नहीं निकले थे और पुलिस के टोकने पर सब्जी, दूध और दवा का बहाना बनाने लगे।
सरेआम पुलिस ने किया ऐसा
जो लोग केवल बिना किसी ठोस कारण के बाहर निकले थे उनके साथ पुलिस ने न ही कोई बदतमीजी की और ना ही उन्हें दंडित किया। लेकिन उनके साथ पुलिस ने जो किया उससे बाहर निकलने वाले लोग बेहद शर्मिंदा जरूर हुए। पुलिस ने पूजा की थाली और मंत्रोच्चारण करते हुए उनकी आरती उतारी और फिर उन पर केले का प्रसाद चढ़ाया। आरती और पूजन के बाद पुलिस ने उनके हाथ जोड़े और मिन्नत करते हुए घरों में रहने की अपील की। पुलिस का यह रूप लोग देखते ही रह गए, साथ ही उन्हें खुद पर शर्मिंदगी भी महसूस हुई और उन्होंने बाहर निकलने के लिए क्षमा मांगी।
इससे पहले चला था पोस्टर अभियान
लॉकडाउन के शुरूआत में पुलिस ने पोस्टर अभियान चलाया था। जिसमें बेफिजूल में बाहर निकलने वालों की पोस्टर के साथ फोटो खींचकर समाचार पत्रों और सोशल मीडिया पर डाली गई। इस पोस्टर पर लिखा था कि मैं समाज का दुश्मन हूं और बेवजह बाहर निकलूंगा। इस अभियान का लोगों पर ज्यादा असर नहीं हुआ था, लेकिन लगता है कि शायद इस बार लोगों को बात समझ में आ जाए।
Published on:
22 Apr 2020 11:17 am
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
