कानपुर - नेताओं के मुहं से एक बार फिर जनता के दुख दर्द की बात सुनकर लोगो को ऐसा लगने लगा है कि उत्तर प्रदेश में 2017 विधानसभा चुनाव की तैयारिया जोरो से शुरू होने लगी है। पांच साल तक जनता के वोटो पर ऐस करने वाले नेताओं को अब फिर से उनकी दिक्कत और परेशानियों की चिन्ता सताने लगी है और इस काम में सत्ता में काबिज पार्टी के साथ वो पार्टियां भी जनता से सरोकार रखने वाले मुद्दों पर अपनी राय रखने के लिए दुकाने सजाने लगीं है जो सत्ता के सुख को भोगने के जुगाड़ में लगी है।