28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कानपुर गर्ल्स हॉस्टल केयर टेकर की हत्या मामले में सामने आया पोस्टमार्टम रिपोर्ट, चौकानें वाले खुलासे

Kanpur Girls Hostel Case: बीते दिनों कानपुर में गर्ल्स हॉस्टल की केयर टेकर बिना कपड़ों के खून से लथपथ बेहोशी की हालत में कमरे में मिली थी। अब इस केस में पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आया है, जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।

2 min read
Google source verification
kanpur_girls_hostel_case_.jpg

Kanpur Girls Hostel Case: बीते दिनों कानपुर में गर्ल्स हॉस्टल की केयर टेकर बिना कपड़ों के खून से लथपथ बेहोशी की हालत में कमरे में मिली थी। महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उनकी मौत हो गई। अब इस केस में पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आया है, जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। हालांकि, पुलिस ने बताया था कि महिला की मौत बीमारी की वजह से हुई। अब रिपोर्ट सामने आने पर पुलिस ने मुकदमे में दुष्कर्म की धारा बढ़ाई है।

कानपुर के काकादेव थाना क्षेत्र के गीता नगर में एक गर्ल्स हॉस्टल की केयरटेकर मंजू त्रिवेदी बेहोशी की हालत में खून से लथपथ कमरे में पाई गई थी। मृतिका के पति की मौत पांच साल पहले ही हो गया था। महिला के परिवार में तीन बेटे और एक बेटी है। महिला की मौत के बाद मृतका की बेटी ने बताया कि मेरी मां हॉस्टल की देखरेख और साथ ही टिफिन भी बनाती थी। मृतका की बेटी ने अर्जुन यादव नाम के एक शख्स पर रेप के बाद हत्या का आरोप लगाया था। बता दें, अर्जुन यादव टिफिन डिलीवरी का काम करता था।

बेटी के पहुंचने पर हुआ खलासा
मामले की जानकारी देते हुए मृतका की बेटी ने बताया कि आरोपी ने मुझे दूध लाने के लिए बाहर भेजा दिया। आरोपी अर्जुन ने दूध लाने को मेरे साथ अपने भाई टिंकू और दोस्त रोहित यादव को भेजा था। और जब दूध लेकर मैं वापस लौटी तो अंदर से गेट बंद था। जब मैंने गेट खटखटाया तो उसने नहीं खोला। इसके बाद उसने कहा कि 10 मिनट बाद आना। लेकिन, मैं वहां से गई नहीं, गेट के बाहर ही खड़ी रही, फिर भी गेट नहीं खुला। फिर मैंने हॉस्टल में रहने वाली एक लड़की की मदद ली। लंबे समय के बाद जब आरोपी गेट खोलने आया, तो मैंने देखा कि उसके कपड़े पर खून लगा था। और गेट खोलते ही आरोपी भाग निकला। फिर मैंने कमरे के अंदर जाकर देखा तो बिन कपड़ों के बेहोशी की हालत में पड़ी थी। कमरे में चारों तरफ खून फैला हुआ था। मैंने इसकी सूचना अपने भाई को दी। इसके बाद हैलट अस्पताल ले गए। जहां, उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

आरोपी अर्जुन ने पुलिस को जानकारी दी कि महिला ने शराब पी थी। जिसकी वजह से उसे रक्त स्त्राव होने लगा। अधिक खून निकलने और गर्मी लगने के कारण उसने खुद ही कपड़े निकाल दिए थे। पहले भी महिला को इस तरह की समस्या हुई थी, और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।

तीन डॉक्टरों के पैनल किया गया था गठित
मामले को लेकर सीएमओ आलोक रंजन ने हॉस्टल केयर टेकर के पोस्टमॉर्टम के लिए तीन डॉक्टरों का पैनल का गठित किया था। पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी भी कराई गई। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि महिला की मौत रक्त स्त्राव की वजह नहीं हुई है, बल्कि उसके सिर पर किसी भारी चीज से हमला किया गया था, जिसकी वजह से सिर की हड्डी टूट गई। हड्डी टूटने के बाद महिला कोमा में चली गई, और उसकी मौत हो गई। इसके साथ ही महिला के सिर, माथे और हाथ पर मारपीट के निशान हैं। रेप को लेकर दो स्लाइड भी बनाई गईं हैं।