6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छिपकर हमला नहीं कर सकेगा कोरोना वायरस, दिखते ही बजेगा अलार्म

एकेटीयू के विशेषज्ञों ने तैयार किया सेंसरयुक्त मास्क और पीपीई किट वायरस के संपर्क में आते ही पीपीई किट रंग बदलकर बजाएगा अलार्म

2 min read
Google source verification
छिपकर हमला नहीं कर सकेगा कोरोना वायरस, दिखते ही बजेगा अलार्म

छिपकर हमला नहीं कर सकेगा कोरोना वायरस, दिखते ही बजेगा अलार्म

कानपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आने वाले को ही अपने शरीर में वायरस के दाखिल होने का तुरंत पता नहीं चल पाता है। संक्रमित हुए लोगों में आठ से दस दिन बाद कोरोना वायरस के लक्षण सामने आते हैं। ऐसे में वायरस कब किस तरफ से हमला कर दे पता नहीं चलता है। ऐसे में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ तो हर समय वायरस के खतरे से घिरा रहता है। ऐसे में एकेटीयू की नई तकनीक की मदद से वायरस के करीब आते ही पता चल जाएगा। इससे तुरंत बचाव का उपाय अपनाकर संक्रमण के खतरे से बचा जा सकता है।

सेंसरयुक्त पीपीई किट करेगी अलर्ट
एकेटीयू के विशेषज्ञों का बनाया गया मास्क या पीपीई किट अब सिर्फ वायरस से बचाएगा नहीं बल्कि जानकारी भी देगा। देश में अब सेंसरयुक्त मास्क व पीपीई किट का निर्माण किया जाएगा। बॉयोसेंसर के संपर्क में वायरस के आते ही मास्क या पीपीई किट का रंग बदल जाएगा या फिर अलार्म बज उठेगा। इस ओर वैज्ञानिकों ने शोध भी शुरू कर दिया है। यह जानकारी एकेटीयू के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने दी। विशेषज्ञों ने कोरोना वायरस के कारण नैनोटेक्नोलॉजी के जरिए फैब्रिक तैयार करने पर जोर दिया। कानपुर के भी कई उद्यमी ने भी ऐसे फैब्रिक तैयार करने पर जोर दिया।

सस्ते मास्क बनाने की तैयारी
यूपीटीटीआई में आयोजित राष्ट्रीय वेबिनार में संस्थान के चेयरमैन सुशील कुमार गुप्ता ने सस्ते मास्क बनाने पर जोर दिया। आईआईटी दिल्ली के प्रो. बीके बेहेरा ने कहा कि कोरोना से सीधे लड़ रहे हेल्थवर्क कर्मी के लिए मास्क पर्याप्त नहीं हैं। उनके लिए रेस्पेरेटर की जरूरत है। इसलिए ऐसे मास्क की जरूरत है, जो एक्स-रे व गामा-रे से भी बचा सके। साथ ही इसका प्रयोग सेनेटाइज करके दोबारा भी किया जा सके।

पीपीई पर नई-नई तकनीक का होगा प्रयोग
राष्ट्रीय वेबिनार संस्थान के निदेशक प्रो. मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि ब्लोन तकनीक से बनी फैब्रिक पीपीई किट व फेस कवर को बनाने के लिए सर्वोत्तम है। गार्डन सिल्क मिल्स के टेक्निकल प्रेसिडेंट राजीव कटियार ने कहा कि भारत जल्द पालीप्रोपलाइन नान वोवन फैब्रिक बनाने में सक्षम होगा। भिलोस ग्रुप के के प्रेसिडेंट मार्केटिंग संदीप रोहिल्ला ने पालीस्टर फाइबर से बना सर्जिकल गाउन व पीपीई किट तैयार होगा। ए-मोड इंडस्ट्री कानपुर के आमोद बाजपेई ने अपने फेस मास्क का प्रदर्शन किया।


बड़ी खबरें

View All

कानपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग