
कानपुर में प्रीपेड बिजली व्यवस्था शुरू, एडवांस पैसा जमा करने पर मिलेगी सस्ती बिजली
कानपुर। शहर में बिजली व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। अब नए कनेक्शन के साथ प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे। इससे बिल आने का झंझट खत्म हो जाएगा। केस्को ने शहर में 01 से 25 किलोवाट तक के कनेक्शन के साथ स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की व्यवस्था लागू की है। इससे केस्को के साथ-साथ उपभोक्ताओं को भी लाभ होगा। इस व्यवस्था के तहत जितना पैसा एडवांस में जमा होगा, उतनी ही बिजली मिलेगी और जमा राशि के बराबर बिजली खर्च होते ही कनेक्शन अपने आप कट जाएगा। अब न बकाया बिजली वसूलने के लिए केस्को को भागदौड़ करनी होगी और न ही एक साथ मोटा बिल जमा करने के लिए धन जुटाना होगा। उपभोक्ता जितनी राशि का चाहें उतने का रिचार्ज कराकर बिजली का उपभोग कर सकेंगे।
नए कनेक्शन पर मिलेगी छूट
प्रीपेड मीटर वालों को बिजली भी सस्ती मिलेगी। नए टैरिफ में ऐसे उपभोक्ताओं के लिए छूट की राशि बढ़ाकर दो फीसदी कर दी गई है। बिजली बिल और पोस्टपेड कनेक्शन का झंझट खत्म हो गया है। रीचार्ज की व्यवस्था हर कैश काउंटर पर उपलब्ध करा दी गई है। अभी तक यह व्यवस्था पांच किलोवाट और ऊपर के कनेक्शनों पर थी। खराब मीटरों के स्थान पर भी प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे है।
बिजली कंपनियों को फायदा
बिजली कंपनियों को घाटे से उबारने के लिए विद्युत नियामक आयोग ने फैसला किया है कि हर कनेक्शनधारक को बिजली का पैसा एडवांस जमा करना होगा। इससे कंपनियां भी बिजली खरीदने के लिए एडवांस भुगतान कर पाएंगी। केस्को के कार्यवाहक एमडी अजय कुमार माथुर ने बताया कि नियामक आयोग की गाइडलाइन को कानपुर में पूरी तरह से लागू कर दिया गया है।
Published on:
30 Oct 2019 01:43 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
