
लौकी की सब्जी-जौ की रोटी लेकर पहुंचा सखा, राम से नहीं मिल पाने का दर्द आंखों से छलका
कानपुर। शहर की गलियां चॉक-चौबंद हैं। सुरक्षा ऐसी की परिंदा भी पर नहीं मार पाए। सेना, अर्धसैनिक बलों के जवानों के अलावा पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं और हर आने-जाने वालों पर नजर रखे हुए हैं। इसी बीच उनके पैतृक गांव परौंख से बचपन के सखा रामप्यारे सुबह पहर पनकी रेलवे स्टेशन में उतरे। वो आईआईटी जाने के लिए ऑटो पर बैठे , लेकिन आईआईटी की तरफ आने-जाने वालों को पुलिस जाने से रोक रही थी। चालक राष्ट्रपति के सखा को उतार दिया। बुजुर्ग अपने राम से मिलने के लिए पैदल ही चल पड़ा, लेकिन दरोगा ने उसे रोक लिया। वो गिड़गिड़ाया, दरोगा के पैर पकड़ लिए पर सुरक्षा के चलते खाकी भी कुछ नहीं कर सकी और बुजुर्ग को घर वापस चले जाने की सलाह दी। बुजुर्ग को भी पता चल गया कि अब उनका राम देश की सबसे बड़ी कुर्सी पर बैठ गया है और उनसे मिल पाना असंभव है। थक-हार कर वो अपने गांव की तरफ कदम बड़ा दिए। पूछने पर कहा अपने राम के लिए कड़ी लौकी की सब्जी व जौ की रोटी लेकर आए थे, पर दरोगा जी ने उनसे मिलने नहीं दिया।
परौंख से बाल सखा पहुंचे कानपुर
देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरूवार की सुबह कानपुर पहुंचेगे। उनके साथ यूपी के राज्यपाल रामनाईक भी मौजूद होंगे। राष्ट्रपति का आगवानी कैबिनेट मंत्री सतीश महाना करेंगे। वो सबसे पहले आईआईटी 51वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इसकी जानकारी जब उसके पैतृक गांव परौंख पहुंची तो बाल सखा रामप्यारे भी कानपुर के लिए निकल पड़े। भोर पहर वह पनकी पहुंचे और यहां से आईआईटी के लिए निकल पड़े, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया। पुलिसवालों ने उन्हें वापस चले जाने को कहा, पर वह अपने राम से मिलने के लिए अड़ गए और जमीन पर बैठ गए। एक दरोगा आया और उन्हें प्यार से हाथ पकड़ कर खड़ा किया और बोला दादा, सुरक्षा के चलते आप अपने राम से नहीं मिल सकते। जब वो गांव आएं तब मिल लेना।
गाय को खिला दी रोटी
अपने प्रिय मित्र राष्ट्रपति रामनाथ कोंवद से नहीं मिल पाने से निराश बाल सखा घर से लाए भोजन को गाय को खिला दिया और चुपचाप घर की तरफ कदम बड़ा दिए। पूछने पर वो रूके और उनकी आंख से आंसुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। बोले, बबुआ गांव से पैदल ही अपने राम से मिलने के लिए निकल पड़े। पत्नी ने देवर के लिए सुबह ही लौकी की सब्जी, कढ़ी और जौ की रोटी बनाकर टिफिन में रख हमें रवाना कर दिया। रामप्यारे ने बताया कि गांव के लोग राष्ट्रपति को प्यार से राम के नाम से पुकारते हैं। उन्हें मीठा के बजाए हल्का नमकीन और सादा भोजन पसंद है। जब वो राज्यपाल थे तब एक बार गांव आए और हमारे घर में भोजन किया था। उस वक्त उन्होंने कढ़ी और लौकी के सब्जी के साथ जौ की चूल्हे की रोटी बनवाए जाने को कहा था।
आईआईटी पहुंचे राष्ट्रपति
राष्ट्रपति रामनाथ कोंवद आईआईटी के दीक्षान्त समारोह में शामिल होने के लिए पहुंच चुके है। यहां पर राष्ट्रपति आईआईटी के पांच छात्रों को गोल्ड मेडल देकर उनका हौसला आफजाई करेंगे। आईआईटी के निदेशक प्रोफेसर अभय करंदीकर ने बताया दीक्षांत समारोह तीन सत्र में होगा। पहले सत्र में देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे, उनके साथ देश की प्रथम महिला सविता कोविंद भी मौजूद रहेंगी। प्रथम सत्र का समय 10ः30 से 11ः30 निर्धारित किया गया है, जिसमें समस्त शैक्षिक पाठ्यक्रमों (स्नातक एवं परास्नातक) के छात्रों को (स्क्रीन पर छात्रों के नामों को स्क्रोलिंग कर) सामूहिक रूप से उपाधियां प्रदान की जायेंगी। किसी भी छात्र को व्यक्तिगत रूप से उपाधि नहीं दी जायेगी।
सतीश महाना करेंगे आगवानी
आईआईटी में राष्ट्रपति के साथ यूपी के कैबिनेत्र मंत्री सतीश महाना मौजूद रहेंगे। वो ही उनकी आगवानी करेंगे। कैबिनेट मंत्री ने राष्ट्रपति के कार्यक्रम की पूरी जानकारी जिला प्रशासन से ली है। कैबिनेट मंत्री आईआईटी के समारोह में भी मौजूद रहेंगे। यहां पर राष्ट्रपति संगणक विज्ञान एवं अभियांत्रिकी विभाग के सक्षम शर्मा (बीटेक) को प्रेजिडेंट गोल्ड मेडल, गणित एवं वैज्ञानिक कम्प्यूटिंग पाठ्यक्रम की कनूप्रिया अग्रवाल (बीएस मैथ, एमटी सीएसई) को डायरेक्टर गोल्ड मेडल, विद्युत अभियांत्रिकी विभाग के सिमरत सिंह (बीटेक) को डायरेक्टर गोल्ड मेडल, संगणक विज्ञान एवं अभियांत्रिकी विभाग की श्रुति अग्रवाल (बीटेक) को रतन स्वरूप प्राइज, बेस्ट आल राउंड ग्रेजुएटिंग स्टूडेन्ट्स के लिये पदार्थ विज्ञान एवं अभियांत्रिकी विभाग के अर्जक भट्टाचार्य (एमटेक) को डा. शंकर दयाल शर्मा मेडल से सम्मानित किया जायेगा।
सेना के गेस्ट हाउस में रूकेंगे राष्ट्रपति
राष्ट्रपति शाम पांच बजे अपने पुराने राजनैतिक और गैर राजनैतिक साथियों से सद्भावना भेंट करेगें। लेकिन सुरक्षा कारणों से उनका रात्रि प्रवास सेना के एमईएस गेस्ट हाउस में होगा। शुक्रवार 29 जून पूर्वान्ह 11 बजे को राष्ट्रपति कानपुर बार एसोसिएशन के सभागार के शिलान्यास समारोह में शामिल होगें। उसी शाम चार बजे में इलाहाबाद के लिये रवाना हो जायेगें। जहां अगले दिन उन्हें इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के शताब्दी समरोह में शिरकत करना है। राष्ट्रपति के कार्यक्रम स्थल दो दिन पहले से कड़ी निगरानी में ले लिये गये हैं और काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। यहां पर वही लोग आ जा सकते हैं, जिनके पास होंगे।
Published on:
28 Jun 2018 10:11 am

बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
