22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो दिनों के कानपुर प्रवास पर राष्ट्रपति, मुलाकात की लंबी लिस्ट तैयार

दोस्तो, रिश्तेदारों के अलावा शहर के प्रमुख उद्यमी भी शामिल

2 min read
Google source verification
दो दिनों के कानपुर प्रवास पर राष्ट्रपति, मुलाकात की लंबी लिस्ट तैयार

दो दिनों के कानपुर प्रवास पर राष्ट्रपति, मुलाकात की लंबी लिस्ट तैयार

कानपुर। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार को अपने गृहनगर कानपुर आ रहे हैं। उनका कानपुर प्रेम ही है जो उन्हें बार-बार खींच लाता है। इस बार राष्ट्रपति अपने शहर में दो दिन तक रुकेंगे। इस दौरान वह ज्यादा से ज्यादा लोगों से मुलाकात करना चाहते हैं। उनसे मुलाकात के लिए १०८ लोंगों की सूची तैयार की गई है। जिसमें उनके रिश्तेदारों, दोस्तों के अलावा प्रमुख उद्यमी भी शामिल हैं। मुलाकात के लिए सीएसजेएमयू और सर्किट हाउस में इंतजाम किए गए हैं।

रिश्तेदार आएंगे मिलने
३० नवंबर को राष्ट्रपति की बड़ी भाभी विद्यावती कोविंद, इनकी दोनों बेटिया हेमलता और कंचनलता, विद्यावती के दोनों दामाद भी मुलाकात करेंगे। इन लोगों को 3 दिन में साढ़े तीन बजे कानपुर विश्वविद्यालय बुलाया गया है। इसी समय उरई जालौन के तरुन तिवारी भी मिलेंगे। तरुन का कोविंद से परिचय २०१४ में लोकसभा चुनाव के दौरान हुआ था। इसके अलावा सांसद देवेंद्र सिंह भोले के चाचा 81 वर्षीय त्रिभुवन सिंह, कोविंद के भांजे रामशंकर और उनके परिजन एक दिसंबर को सर्किट हाउस में मिलेंगे।

पुराने दोस्तों का जानेंगे हाल
बीएनएसडी में रामनाथ कोविंद के साथ पढऩे वाले 77 वर्षीय विद्या सागर शर्मा, डीएवी कालेज का छात्र अंकित मिश्रा भी मिलेगा। अंकित उस समय बीएनएसडी विद्यार्थी परिषद का अध्यक्ष था, जिस वर्ष कोविंद राष्ट्रपति बने थे। अंकित के नेतृत्व में राष्ट्रपति का सभी छात्रों ने स्वागत किया था। राष्ट्रपति से मिलने वालों में सरसौल स्थित विपश्यना केंद्र के ट्रस्टी अशोक कुमार साहू, अवधेश कुमार शाहू भी शामिल हैं। बर्रा स्थित नित्येश्वर उदासीन आश्रम के स्वामी योगेंद्र मुनि जी महाराज भी मुलाकात करेंगे। राष्ट्रपति का इस आश्रम से 2001 से नाता है।

कानपुर मेट्रो पर होगी चर्चा
कानपुर में शुरू होने वाली मेट्रो को लेकर राष्ट्रपति यूपी मेट्रो रेल कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव से चर्चा करेंगे। कोविंद वह मेट्रो को लेकर कुछ सुझाव भी दे सकते हैं। कानपुर से पहले कुमार केशव के नेतृत्व में ही लखनऊ मेट्रो परियोजना का निर्माण हुआ। अब कानपुर में इसका निर्माण चल रहा है। इसके अलावा राष्ट्रपति से साहित्यकारों की टोली भी मिलेगी। नीलांबर नाथ कौशिक, डॉ. राजेश कुमार शुक्ला, हिंदी प्रचारिणी समिति के प्रधान डा. राजीव रंजन पांडेय, अरविंद वाजपेयी के अलावा राजेंद्र नाथ भदौरिया, उद्यमी गोविंद भार्गव, एडवोकेट सज्जन सिंह सहित अनेक लोग शामिल हैं।