23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कानपुर

इस महंत ने पीएम मोदी को दे डाली चेतावनी, मंदिर नहीं बना तो जनता बदल देगी सत्ता

प्रयागराज के संत ओम नमः शिवाय ने कानपुर के सनिगवां में राममंदिर के निर्माण के लिए संससद में कानून लाए जाने की मांग, 2019 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला को भव्य मंदिर में कराएं विराजमान।

Google source verification

कानपुर। राम मंदिर निर्माण को लेकर संत, आरएसएस और विहिप के नेता आवाज बुलंद करने लगे हैं और आएदिन सरकार को अल्टीमेटम दे रहे हैं। प्रयागराज के संत ओम नमः शिवाय कानपुर में एक बड़ा बयान दे डाला। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जल्द से जल्द हो। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगे आकर रास्ता निकाला चाहिए। उन्हें कानून के जरिए मंदिर की आधारशिला रखनी होगी। क्योंकि अब रामभक्तों का धैर्य जवाब देने लगा है। यदि वो ऐसा नहीं करते तो 2019 में जनता इन्हें सत्ता से बेदखल कर देगी। संत ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि भगवान राम के लिए पूरा समाज एक होकर घर से बाहर निकले और केंद्र व राज्य सरकार पर दबाव बनाएं।

2019 से रखें नींव
राम मंदिर के निर्माण मे ंहो रही देरी पर संत ओम नमः शिवाय ने कहा कि राजनीतिक दल नहीं चाहते कि ये मुददा हल हो। इसी के कारण कोर्ट में जाकर तारीख बढ़ाए जाने की अपील करते हैं। देश का एक बड़ा मुस्लिम समाज का तबका मंदिर के पक्ष में आ गया है। चंद लोग हैं, जो इसका विरोध कर रहे हैं। संत ने कहा कि दिल्ली और लखनऊ में दो संत सरकार चला रहे हैं। रामभक्तों को उनसे बड़ी उम्मीद है। यदि 2019 से पहले मंदिर नहीं बना तो भगवान राम के साथ जनता बीजेपी से दूर हो जाएगी।

…तो अयोध्या में करेंगे कूच
संत ने कहा कि जो लोग मंदिर का विरोध कर रहे हैं वो बताएं कि अगर मंदिर अयोध्या में नहीं बनेगा तो क्या मक्का मदीना में बनेगा। राम मंदिर निर्माण के लिए अगर संतो को अपनी जान देनी पड़ेगी तो वह इसके लिए तैयार है। कुम्भ मेले के दौरान संत समाज बैठक करेगा और मंदिर निर्माण की तारीख का ऐलान कर देगा। संत मंदिर-मठों से निकल कर सीधे अयोध्या के लिए कूच कर देगा। संत ने कहा कि इसी के चलते हमारी सरकार से अपील है कि जल्द से जल्द मंदिर निर्माण पर निर्णय लें। इस वक्त को विरोधी दल भी भगवान राम के पक्ष में बोल रहे हैं और वो इसका विरोध भी नहीं करेंगे।

तब साफ होगी गंगा
प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुम्भ पर संत ओम नमः शिवाय ने कहा कि गंगा जी में सबकी आस्था है। गंगा का जल कैसा भी हो लेकिन डुबकी तो लगानी ही है। लेकिन गंगा का जल दूषित होने से सरकार को पाप पड़ेगा। आज हम कानपुर आए तो देखा कि मां गंगा अभी भी बहुत मैली है। टेनरियों को गंदा पानी बेरोक-टोक जा रहा है। सरकार को इस पर सख्त कदम उठाना चाहिए। गंगा सफाई अभियान को योगी सरकार के किसी एक मंत्री को अपने हाथ में लेना होगा। क्योंकि अफसरशाही के चलते गंगा कभी स्वच्छ और स्वथ्य नहीं हो सकती। संत ने युवाओं से कहा कि वो नशे से दूर रहे हैं और देश के विकास के लिए आगे आएं।