28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kanpur: कानपुर देहात के लाखन को प्रधानमंत्री ने किया सम्मानित, पत्नी बोली नहीं है खुशी का ठिकाना

Kanpur Dehat News: कानपुर देहात के गांव में रहने वाले एक लाखन लोहार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वकर्म योजना के तहत सम्मानित किए है।

2 min read
Google source verification
Kanpur: कानपुर देहात के लाखन को प्रधानमंत्री ने किया सम्मानित, पत्नी बोली नहीं है खुशी का ठिकाना

Kanpur: कानपुर देहात के लाखन को प्रधानमंत्री ने किया सम्मानित, पत्नी बोली नहीं है खुशी का ठिकाना

Kanpur Dehat News: कानपुर देहात के गजनेर गांव में रहने वाले एक लाखन लोहार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वकर्म योजना के तहत रविवार को दिल्ली बुलाकर सम्मानित किए है। जिसके बाद गांव में जश्न का माहौल है और ग्रामीण लोहार के परिवार को बधाई दे रहे हैं और वही लोहार के दिल्ली से वापसी करने के बाद स्वागत करने की तैयारी कर रहे हैं।

बेटे के साथ गए दिल्ली

कानपुर देहात गजनेर के रहने वाले लाखन लोहार घर में ही लकड़ी की कारीगिरी का काम करके परिवार का जीवकोपार्जन करते है। उनके साथ काम में बेटे शुभभ और पिंटू भी हाथ बंटाते हैं। लाखन ने करीब डेढ़ महीने पहले विश्वकर्मा योजना के तहत आवेदन कराया था। शुक्रवार को अचानक लाखन को सूचना दी गई कि विश्वकर्मा जयंती पर उसे दिल्ली बुलाया गया है। वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मानित करेंगे। इस पर लाखन व उनके परिवार का खुशी का ठिकाना नहीं रहा और वह अपने बेटे के साथ शनिवार को दिल्ली निकल गए थे। लाखन लोहार को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वकर्मा योजना के तहत सम्मानित किया है। जिसके बाद कानपुर देहात के गजनेर में खुशी का माहौल है।

पत्नी का नहीं रहा खुशी का ठिकाना

लखन लोहार की पत्नी ऊष्मा ने बताया कि आज हम लोगों के लिए बेहद ही खुशी का दिन है कि आज हमारे पति को देश के प्रधानमंत्री सम्मानित किया है। उन्होंने बताया कि शुरू से ही वह लोहरी का काम करते चले आ रहे हैं। लकड़ी का काम करना ही पुश्तैनी काम था। यही काम कर कर उन्होंने हम सबको दो वक्त की रोटी खिलाई और बच्चों को पढ़ाया लिखाया और दोनों बेटियों की शादी की अब बेटों की शादी करना बाकी है। आज उन्हें दिल्ली में प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित किया है। इससे खुशी की बात हम लोगों के लिए और क्या हो सकती है।