
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आईआईटी के प्रोफेसर, वर्चुअल क्लास में तरक्की और काबिलियत का लेक्चर
कानपुर . आकाश में बादल छाए थे और सूरज के साथ लुका-छिपी का खेल जारी था। इसी दरम्यान काबिलियत के क्षितिज पर टिमटिमाने वाले तमाम तारों के बीच राजनीति का सूरज दमक रहा था। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आईआईटी में वर्चुअल क्लास थी। इस दौरान प्रोफेसर मोदी ने देश के भविष्य को डिजिटल इंडिया के फायदे गिनाए। योजनाओं का अध्याय समझाया और सामान्य आदमी के तरक्की का रोडमैप दिखाया। मोदी सर की क्लास में आईआईटी कानपुर के छात्रों के साथ-साथ अनुसंधानकर्ता, प्रोफेशनल एवं अन्य लोग भी शामिल हुए। प्रधानमंत्री के समझाने-बताने का तरीका ऐसा शानदार था कि समूची क्लास फिदा थी। एक दौरान एक भी क्षण के लिए किसी का ध्यान स्क्रीन के अलावा इधर-उधर नहीं हुआ।
वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए डिजिटल इंडिया दिखाया
शुक्रवार की दोपहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए आईआईटी के छात्रों और पेशेवरों को डिजिटल इंडिया के बारे में विस्तार से समझाया। इस वर्चुअल क्लास में प्रोफेसर के रूप में मोदी सर ने डिजिटल इंडिया के तहत तमाम योजनाओं के विविध पहलुओं के बारे में सलीके से समझाया। उन्होंने कहाकि सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का रास्ता सिर्फ डिजिटल इंडिया की अवधारणा से संभव है। गौरतलब है कि विभिन्न सरकारी योजनाओं की सब्सिडी का पैसा सीधे लाभार्थियों के खाते में पहुंचने से रसोई गैस, सरकारी राशन की सब्सिडी जैसी तमाम योजनाओं में बंदरबांट खत्म हो चुकी है। प्रधानमंत्री ने देश के भविष्य को बताया कि किसानों को उपज का जायज कीमत दिलाने के लिए डिजिटल मार्केट का विस्तार किया गया है। उन्होंने दावा किया कि देश के कॉमन सर्विस सेन्टर एवं बीपीओ से जुड़े लोगों से जाहिर है कि हाईस्पीड इंटरनेट से जुडऩे से जीवन में कैसा शानदार परिवर्तन हुआ है। उदाहरण दिया कि घरों की मजबूरियों के कारण स्कूल-कालेज से दूर रखने वाली युवतियां डिजिटल लाइब्रेरी के जरिए घरों मेंं रहकर पढ़ाई कर रही हैं। इसके साथ ही भीम ऐप के माध्यम से कैशलेस भुगतान कर रहे हैं तथा फाइबर ऑप्टिकल केबल की सहायता से लोग डिजिटल विश्व से जुड़ रहे हैं।
डिजिटल इंडिया से आईआईटी को भी मिला है फायदा
गौरतलब है कि सरकार की डिजिटल इंडिया योजना के माध्यम से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-कानपुर को भी बहुत लाभ मिला है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर नेशनल सुपरकंप्युटिंग मिशन का नेतृत्व कर रहा है। नेशनल सुपरकंप्युटिंग मिशन के तहत प्रस्तावित सुपरकंप्युटर अत्याधुनिक हाई परफारमेंश कंप्यूटिंग सिस्टम होगा। नेशनल सुपरकंप्युटिंग मिशन के तहत आईआईटी कानपुर नेशनल नालेज नेटवर्क के माध्यम से एचपीसी सिस्टम से जोड़ा जाएगा।
Published on:
15 Jun 2018 07:45 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
