13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विविध भारत

बेहतर हो रहा है डिजिटल होता हुआ इंडिया, पीएम मोदी ने नमो ऐप के जरिए की लोगों से बातचीत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी डिजिटल इंडिया अभियान के लाभार्थियों से नमो एप के जरिये बातचीत की । पीएम ने कहा है कि सरकारी कामकाज में तेजी और पारदर्शिता लाने से गरीबों को फायदा हुआ है। पीएम् ने कहा कि देश के हर नागरिक को डिजिटल रूप से सशक्त इंटरनेट आधारित सेवा उपलब्ध कराने के लिए साल 2015 में इसकी शुरुआत की गई थी।

Google source verification

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी डिजिटल इंडिया अभियान के लाभार्थियों से नमो एप के जरिये बातचीत की । पीएम ने कहा है कि सरकारी कामकाज में तेजी और पारदर्शिता लाने से गरीबों को फायदा हुआ है। पीएम् ने कहा कि देश के हर नागरिक को डिजिटल रूप से सशक्त इंटरनेट आधारित सेवा उपलब्ध कराने के लिए साल 2015 में इसकी शुरुआत की गई थी। इस योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में भी हाई-स्पीड इंटरनेट उपलब्ध कराना और डिजिटल साक्षरता को बढ़ाना है।

पीएम मोदी ने कहा कि यह अभियान दलाली बनाम डिजिटल इंडिया का है और लोगों को अपने हक की लड़ाई के इस डिजिटल माध्यम का पूरा उपयोग करना चाहिए। देश के अलग-अलग हिस्सों के कॉमन सर्विस सेंटर्स (सीएससी) से लोग पीएम के साथ जुड़े। डिजिटल इंडिया के लाभार्थियों ने पीएम के साथ अपने अनुभव साझा किए और भीम ऐप, डिजिलट भुगतान, ई टिकट आदि से मिले फायदों के बारे में पीएम मोदी को बताया।