
Weather News- हवा में घुलने लगी है ठंडक, दीवाली तक पारे में और आएगी गिरावट,कानपुर में स्पा और मसाज पार्लर की आड़ में वेश्यावृत्ति, दो लड़की और 3 लड़के गिरफ्तार
स्पा सेंटर और मसाज पार्लर के नाम पर वेश्यावृत्ति करने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने छापा मारा। पुलिस के छापा पड़ते ही मौके पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके से दो लड़के और 3 लड़कियां पकड़ी हैं। जिनमें स्पा संचालक भी शामिल है। घटनाक्रम के संबंध में एसीपी कल्याणपुर ने बताया कि मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। पकड़े गए अभियुक्तों व स्पा के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
रावतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौराहे पर चल रहे अरेबियन स्पा सेंटर व मसाज पार्लर के आड़ में वेश्यावृत्ति का कार्य हो रहा था। इसकी जानकारी पुलिस को कई दिनों से मिल रही थी। लगातार मिली सूचना के बाद आज पुलिस ने मसाज पार्लर में छापा मारा। एसीपी कल्याणपुर ने बताया कि छापामार कार्रवाई के दौरान 2 लड़के और 3 लड़कियां को पकड़ा गया है। जांच के दौरान आपत्तिजनक चीजें बराबर है। उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।
79 सेंटर पर हुई पेट की परीक्षा
आज प्रदेश के विभिन्न हिस्सों के साथ कानपुर के 79 सेंटर में पेट की परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें 45 हजार परीक्षार्थियों ने 2 पालियों में परीक्षा दी। परीक्षार्थियों की बड़ी संख्या को देखते हुए शहर में यातायात पर अतिरिक्त दबाव पड़ रहा है। जिससे कि लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इधर छात्रों की बड़ी संख्या को देखते हुए जिलाधिकारी कानपुर विशाखा जी ने बस अड्डा, रेलवे स्टेशन सहित विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परीक्षार्थियों से भी बातचीत की।
Published on:
15 Oct 2022 09:39 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
