
राहुल ने अक्षय कुमार को दिए पीएम मोदी के इंटरव्यू पर खड़े किए सवाल
कानपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी देरशाम कानपुर के बृजेंद्र रूवरूप पार्क पहुंचे। मंच पर आते और माइक संभालते ही उन्होंने सीधे पीएम नरेंद्र मोदी पर जुबानी हमले किए। राहुल ने रफेल का मुद्दा उठाया और चौकीदार चोर है, के नारे लगवाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की रवानगी तय हैं। हार के चलते अब वो पत्रकारों के बजाए फिल्मी एक्टर अक्षय कुमार को इंटव्यू देकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। पर ऐसा होने वाला नहीं हैं। जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है और हम सत्ता में आए तो चैकीदार के इन 15 दोस्तों की जांच करा, गरीबों का पैसा इनसे वसूलने के साथ जेल जेल भेजेंगे।
20 मिनट में 20 प्रहार
बृजेन्द्र स्वरूप पार्क पर पहुंचते ही राहुल गांधी माइक संभाला और बिना किसा का नाम लिए, चैकीदार... चोर है, के नारे एक नहीं कई बार लगवाए। राहुल ने इस मौके पर कहा कि चैकीदार के दोस्त 15 दोस्त यानि नीरव मोदी, ललित मोदी, मेहूल चैकसी और अनिल अंबानी ने करोड़ों रूपए ले रखे हैं। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पहला काम इन सभी की जांच कराई जाएगी। गरीब जनता का पाई-पाई पैसा वसूला जाएगा और इनमें से कई जेल जाएंगे।
कर दी बड़ी घोषणा
राहुल गांधी ने औद्योगिक नगरी के मंच से वादा किया कि हमारी सरकार आई तो उद्योग की स्थापना के लिए तीन साल तक किसी सरकारी विभाग से एनओसी नहीं लेनी पड़ेगी। न्याय योजना जनता को समझाते हुए वादा किया कि चोरों के खाते से पैसा निकालकर गरीबों के खाते में डालेंगे। राहुल ने कहा नोटबंदी और गब्बर सिंह टैक्स के कारण कानपुर के सैकड़ों फक्ट्रियां बंद हो गई। मजदूर और कर्मचारी बेरोजगार हो गए। 23 मई के बाद फिर से एशिया का शेर दहाड़ेगा। इस शहर में रात में फिर से उजेला होगा।
चोरों को पकड़ेंगे
इस मौके पर राहुल गांधी ने श्रीप्रकाश जायसवाल को जितानें की अपील की और कहा पांच साल पहले कहते अच्छे दिन आएंगे, अब चैकीदार चोर है। 56 इंच की सीना कहां गया? मोदी जी बोलती बंद हो गई है। राहुल ने कहा, मोदी जी ने 5 लाख 70 हजार करोड़ रुपया देश के सबसे अमीर 15 लोगों के खाते में डाल दिया। उन चोरों के खाते से पैसा निकालकर हम गरीबों के खाते में सीधा डालेंगे। सरकार बननें के बाद कानपुर की बंद मिलें शुरू कराई जाएंगी। मैं जो कहता हूं, उसे कर के दिखाता हूं।
कानपुर को गर्त में ढकेला
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कानपुर उद्योग की शान हुआ करता था। अब उद्योग के लिए कर्नाटक, बंगलुरु, तमिलनाडु को जाना जा रहा है। शिक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि कानपुर शिक्षा का हब हुआ करता था। तकनीक के मामले में पहले दुनिया कानपुर को देखती थी लेकिन अब बंगलुरु और कर्नाटक की ओर देखते हैं। केंद्र की मोदी सरकार ने पांच साल में शिक्षा का इंफ्रास्ट्रक्चर बेकार कर दिया है। राहुल गांधी ने वादा किया कि कांग्रेस की सरकार आई तो स्वास्थ्य और शिक्षा पर खर्च करेंगे। उच्च स्तरीय अस्पताल खोले जाएंगे, उद्योगों को बढ़ावा देकर रोजगार बढ़ाने वालों को लाभ दिया जाएगा।
Published on:
25 Apr 2019 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
