17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोविड-१९: रेलवे कर्मचारियों ने किया कमाल, अब २० नहीं १४ सेकेंड में सेनेटाइज होगा पूरा शरीर

लोकोशेड कर्मचारियों ने तैयार किया सेंसरबेस ऑटोमेडिक टनल इससे गुजरने वाला हर व्यक्ति पूरी तरह से हो जाएगा सेनेटाइज

2 min read
Google source verification
कोविड-१९: रेलवे कर्मचारियों ने किया कमाल, अब २० नहीं १४ सेकेंड में सेनेटाइज होगा पूरा शरीर

कोविड-१९: रेलवे कर्मचारियों ने किया कमाल, अब २० नहीं १४ सेकेंड में सेनेटाइज होगा पूरा शरीर

कानपुर। देश में हुनर की कोई कमी नहीं है, जरूरत है तो पे्ररणा और मौके की। अगर मौका मिल जाए तो देश के हुनरमंद क्या नहीं कर सकते। ऐसा ही कुछ किया है रेलवे लोकोशेड के कर्मचारियों ने। उन्होंने महज एक वायरल वीडियो से प्रेरणा लेकर एक ऐसा टनल तैयार किया है जो सेंसरबेस और ऑटोमेटिक है। इससे गुजरने वाला हर व्यक्ति पूरी तरह सेनेटाइज होकर ही बाहर निकलता है। इसे खास तकनीक के तहत तैयार किया है, जिससे काफी कम समय लगता है।

२० नहीं १४ सेकेंड में पूरा शरीर सेनेटाइज
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइडलाइन के मुताबिक कुछ भी छूने के बाद हाथों को कम से कम २० सेकेंड के लिए साबुन या हैंडवॉश से धोना पड़ता है, लेकिन इस टनल की खासियत यह है कि केवल हाथ ही नहीं बल्कि यह पूरे शरीर को सेनेटाइज करता है और वह भी केवल १४ सेकेंड में।

खास तकनीक का इस्तेमाल
इस टनल को बनाने में पुराने लोहे के एंगिल का एक फ्रेम तैयार किया गया है। टनल की छत पर एक पाइप में तीन प्वाइंट देकर स्प्रिंकल लगाए गए हैं। जबकि दाहिनी और बाई ओर कमर की ऊंचाई तक पाइप लाइन डालकर तीन-तीन स्प्रिंकल लगाए गए हैं। टनल के इंट्रीगेट पर सेंसर वाला प्लेटफार्म लगाया गया है। प्लेटफार्म पर पैर रखते ही ऑटोमेटिक टंकी से जुड़ा पंप चालू हो जाएगा। जिस टैंक से पंप को कनेक्ट किया जाएगा उसमें एक फीसद सोडियम हाइपोक्लोराइड का सल्यूशन भरा होगा। टनल से गुजरने वाले कर्मचारी को नौ प्वाइंटों से निकलने वाला केमिकल उसे 14 सेकेंड में सैनिटाइज कर देगा।

वायरल वीडियो से हुए प्रेरित
रेलवे लोकोशेड कर्मचारियों ने यह टनल बनाने की प्रेरणा एक वायरल वीडियो से ली थी। जिसमें लोग एक टनल से गुजर रहे हैं और वो स्वत: पूरी तरह से सेनिटाइज होकर निकल रहे हैं। इस वायरल वीडियो को रेलवे के लोकोशेड कर्मचारियों ने हकीकत में उतार दिया और ऑटोमेटिक सेंसरयुक्त टनल तैयार कर दी।