18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raju Srivastava : कभी ट्रक क्लीनर तो कभी चलाया ऑटो, जानें कैसा रहा राजू श्रीवास्तव के फर्श से अर्श तक पहुंचने का सफर

Raju Srivastava Death News : मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन से पूरा देश दुखी है। कानपुर की गलियों ने निकलकर मायानगरी का सफर तय करने वाले गजोधर भैया ने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी। जब उनके आर्थिक हालात खराब हुए तो उन्होंने ट्रक क्लीनर का काम भी किया और ऑटो भी चलाया।

2 min read
Google source verification
raju-srivastava-passes-away-raju-srivastava-story-of-standup-comedy.jpg

Raju Srivastava Death News : मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अस्पताल में जिंदगी की जंग हार गए हैं। उनके निधन से न सिर्फ कानपुर, बल्कि देशभर में उनके चाहने वाले बेहद दुखी हैं। बता दें कि राजू श्रीवास्तव का जन्म 25 दिसंबर 1963 को कानपुर में हुआ था। पिता रमेश चंद्र श्रीवास्तव से प्रेरणा पाकर ही वह कवि बने और कानपुर की गलियों ने निकलते हुए मायानगरी तक का सफर तय किया। कॉमेडी के इस बेताज बादशाह को गजोधर भैया के नाम से भी जानते हैं। उन्होंने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी। जब उनके आर्थिक हालात खराब हुए तो उन्होंने ट्रक क्लीनर का काम भी किया और ऑटो भी चलाया। उनके जीवन में कई ऐसे मोड़ आए और सभी कठनाईयों को पार कर उन्होंने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया।

बता दें कि मशहूर हास्य कालाकार राजू श्रीवास्तव उर्फ गजोधर भैया का जीवन काफी संघर्षपूर्ण रहा है। उन्होंने तंगहाली में ऑटो भी चलाया, लेकिन कभी उनका कविता प्रेम कम नहीं हुआ। कानपुर में वह बर्थडे पार्टी में भी कॉमेडी करते थे, जिसके एवज में 50 या 100 रुपये तक का इनाम भी मिलता था। इसी कॉमेडी के बूते वह कानपुर में गजोधर भैया के नाम से मशहूर हुए। इसके बाद वह मुंबई चले गए और मेहनत के बल पर अपनी एक अलग पहचान बनाई।

यह भी पढ़े - राजू श्रीवास्तव उर्फ गजोधर भईया का AIIMS में निधन, CM योगी ने जताया दुख

मुंबई जाकर किया स्ट्रगल

मुंबई जाकर शुरुआती दौर में उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा। इसके बाद उन्हें एक कामेडी शो में ब्रेक मिला, जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने डीडी नेशनल के शो टी टाइम मनोरंजन से लेकर द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के माध्यम से लोगों के दिलों में अपनी खास पहचान बनाई और शो के उपविजेता भी रहे। उनकी कॉमेडी को लोग इसलिए भी पसंद करते हैं, क्योंकि उसमे रोजमर्रा की जिंदगी का जिक्र होता है।

यह भी पढ़े - 2 दिन लगातार भारी बारिश की चेतावनी, ठंड और कोहरे को लेकर भी अलर्ट जारी

नोएडा फिल्म सिटी में अहम योगदान

राजू श्रीवास्तव कई सीरियल से लेकर बालीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं। वह उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष भी रहे। उन्होंने नोएडा फिल्म सिटी की आधारशिला रखवाने में भी अहम भूमिका निभाई थी। यह उनकी लोकप्रियता ही थी कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान का ब्रांड एंबेसडर भी बनाया गया।