उधर दिल्ली में Ramnath Kovind राष्ट्रपति पद की शपथ ले रहे थे, इधर कानपुर गंगा किनारे ऐतिहासिक Green Park Stadium के सामने स्थित दयानंद एंग्लोवैदिक महाविद्यालय (DAV College) में लोग खुशी से झूम रहे थे। ऐसा हो भी क्यों न, इस कालेज के नाम आज एक अनूठी उपलब्धि जो जुड़ गयी थी। यह देश का पहला कालेज हो गया था, जिसने देश को एक राष्ट्रपति व एक प्रधानमंत्री दिया था। जी हां, पूर्व प्रधानमंत्री Atal Bihari Vajpayee व नए राष्ट्रपति