24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामनाथ कोविंद ने ली शपथ, अनूठी उपलब्धि से झूम उठा कानपुर का डीएवी कालेज

देश को एक राष्ट्रपति व एक प्रधानमंत्री देने वाला पहला महाविद्यालय बना कानपुर का यह कालेज

2 min read
Google source verification

image

sanjiv mishra

Jul 25, 2017

ramnath kovind

ramnath kovind

कानपुर.
उधर दिल्ली में Ramnath Kovind राष्ट्रपति पद की शपथ ले रहे थे, इधर कानपुर गंगा किनारे ऐतिहासिक Green Park Stadium के सामने स्थित दयानंद एंग्लोवैदिक महाविद्यालय (DAV College) में लोग खुशी से झूम रहे थे। ऐसा हो भी क्यों न, इस कालेज के नाम आज एक अनूठी उपलब्धि जो जुड़ गयी थी। यह देश का पहला कालेज हो गया था, जिसने देश को एक राष्ट्रपति व एक प्रधानमंत्री दिया था। जी हां, पूर्व प्रधानमंत्री Atal Bihari Vajpayee व नए राष्ट्रपति
रामनाथ कोविंद
ने डीएवी कालेज से ही पढ़ाई की है।

कानपुर का DAV College ऐतिहासिक रूप से देश के बड़े कालेजों में गिना जाता है। इसने तमाम दिग्गजों को शिक्षा दी है, जो देश-दुनिया में नाम रोशन कर रहे हैं। इसके बाद मंगलवार का दिन डीएवी कालेज के लिए अनूठी उपलब्धि लिये आया था। मंगलवार को जैसे ही कानपुर के लाड़ले Ramnath Kovind ने राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली, डीएवी कालेज के नाम यह उपलब्धि जुड़ गयी। यह कालेज देश का पहला कालेज हो गया, जिसके पूर्व छात्रों ने देश के प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति के रूप में नेतृत्व किया। डीएवी कालेज में पढ़े अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री बने, तो यहीं पढ़े रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को राष्ट्रपति के रूप में देश के प्रथम नागरिक की जिम्मेदारी संभाली।

Atal Bihari Vajpayee ने पढ़ी राजनीति

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कानपुर के DAV College से राजनीति शास्त्र में एमए किया था। उन्होंने 1946 मेंम यहां से एमए किया था। यह भी संयोग है कि उनके साथ उनके पिता कृष्ण बिहारी वाजपेयी भी यहां पढ़ने आए थे। वाजपेयी ने एमए के बाद एलएलबी में भी प्रवेश लिया, किन्तु इसी बीच वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक बन गए और उन्होंने वकालत की पढ़ाई छोड़ दी। यह संयोग ही है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा के पहले प्रधानमंत्री व पहले राष्ट्रपति डीएवी कालेज में ही पढ़े हैं।

कोविंद ने पास किया बीकॉम

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कानपुर के बीएनएसडी कालेज से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद 1965 में यहां बीकॉम में प्रवेश लिया था। उन्होंने 1967 में बीकॉम उत्तीर्ण कर दयानंद विधि महाविद्यालय में एलएलबी में प्रवेश लिया था। यह भी संयोग है कि वाजपेयी व कोविंद, दोनों को आगरा विश्विवद्यालय से डिग्री मिली है। कोविंद के बीकॉम करने के बाद कानपुर विश्वविद्यालय अस्तित्व में आया था। उसके पहले यह कालेज आगरा विश्वविद्यालय से संबद्ध था।

यह भी पढ़ियेः रायसीना हिल्स के नाम रामनाथ कोविंद के गांव परौंख की पाती