8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामनवमी शोभा यात्रा में डीजे विवाद: एसीपी ने कहा संघ या संगठन के पदाधिकारी के खिलाफ मुकदमा नहीं

Ram Navami Shobha Yatra DJ controversy कानपुर में रामनवमी की शोभा यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में डीजे का इस्तेमाल किया गया। कई डीजे संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके साथ ही मेस्टन रोड पर निकली शोभा यात्रा में मारपीट और भगदड़ की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।

2 min read
Google source verification
डीजे उठाकर ले जाती पुलिस

Ram Navami Shobha Yatra DJ controversy कानपुर में रामनवमी शोभायात्रा के दौरान अफवाहों का बाजार गर्म रहा। इस दौरान पुलिस को भी भाग दौड़ करनी पड़ी। अब मामला क्लियर होने के बाद पुलिस अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। एसीपी कानून एवं व्यवस्था हरीश चंदर ने बताया कि मेस्टन रोड में शोभा यात्रा के दौरान पथराव की घटना की् अपवाह फैलाया गई। युटुबर ने यह अफवाह फैलाई है। इस तरह की कोई घटना मेस्टन रोड पर नहीं हुई है। शोभा यात्रा के दौरान डीजे के अत्यधिक इस्तेमाल पर भी कार्रवाई की गई है। लेकिन यह कार्रवाई संघ या संगठन के पदाधिकारी के खिलाफ नहीं हुई है। डीजे संचालक को पर मुकदमा दर्ज कराया गया।

यह भी पढ़ें: रामनवमी के डीजे के बाद मस्जिदों के खिलाफ चला अभियान, हटाए गए लाउडस्पीकर

उत्तर प्रदेश के कानपुर अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था हरीश चंदर ने बताया कि कानपुर में सैकड़ो की संख्या में रामनवमी के दिन शोभायात्रा निकाली गई। मेस्टन रोड से भी एक शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें युटुबर और कार्यक्रम को असफल करने वालों ने अफवाह फैलाई कि शोभा यात्रा में मारपीट, भगदड़ मची है। जो गलत है। मौके पर मौजूद पुलिस ऑफिसर में शोभायात्रा को सकुशल संपन्न कराया। इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है। विवेचना की जा रही है।

रावतपुर की घटना पर अपर पुलिस आयुक्त ने बताया

रावतपुर में हुई घटना के संबंध में एसीपी हरिश्चंद्र ने बताया कि यहां पर शोभा यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में डीजे का इस्तेमाल किया जा रहा था। जबकि दो डीजे की अनुमति दी गई थी। जो मानक के विपरीत डीजे का इस्तेमाल किया जा रहा था। इस संबंध में कुछ डीजे संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में किसी संगठन के और ना ही संघ के किसी पदाधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। विवेचना के दौरान किसी की उपस्थिति भी मौके पर नहीं पाई गई। भ्रामक एवं असत्य खबरें प्रसारित करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।