22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिम में लड़की से की दोस्ती, पिलाने लगा प्रोटीन, बनाया अश्लील वीडियो और फिर…

Kanpur News: जिम में आरोपी लड़की को प्रोटीन पीने की सलाह देता था। धीरे धीरे वह लड़की को इन्जेक्शन लगाने लगा। जानिए आगे का पूरा मामला।

2 min read
Google source verification
Kanpur rape news

प्रतीकात्मक फोटो

कानपुर के एक जिम में लड़की को सम्मोहित कर रेप करने और फिर बाद में उसकी अश्लील फ़ोटो-विडिओ बना कर ब्लैक्मेल करने का मामला सामने आया है। आरोपी एक ट्रांसपोर्टर का बेटा है। पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने उसके साथ शादी का फेक प्रमाण पत्र भी बनवा लिया। लड़की ने कानपुर के फजलगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस शनिवार यानि आज किशोरी का मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराएगी।

क्या है मामला ?
दर्शनपुरवा निवासी पीड़िता द्वारा दर्ज रिपोर्ट के अनुसार फरवरी 2021 में फजलगंज स्थित एचएच जिम में वह आरोपी अर्जुन सिंह से मिली थी। इन्स्पेक्टर के अनुसार आरोपी के पिता ट्रांसपोर्टर हैं। रिपोर्ट में पीड़िता ने बोला है कि जिम में आरोपी अर्जुन से दोस्ती हो जाने के बाद वह उसे प्रोटीन पीने की सलाह देता था और हिपनोटाइज करने के बाद आरोपी खुद किशोरी को इन्जेक्शन लगाने लगा। कई दिनों तक लगातार नशीले इन्जेक्शन लगाने के बाद आरोपित ने उसके साथ रेप किया। पीड़िता ने बताया कि कई बार उसकी अश्लील विडिओ और फोटो निकाल ली और इन फोटो और वीडियोज़ के जरिए वह ब्लैकमेल करने लगा।

आरोपी निकला शादीशुदा
किशोरी ने आरोप लगाया है कि अर्जुन की शादी हो चुकी है और उसके दो बच्चे भी हैं। आरोपी ने अपने गुनाह छिपाने के लिए नशे की हालत में पीड़िता से कार में विवाह प्रमाण पत्र वाले फार्म पर हस्ताक्षर कराए और फेक मैरेज सर्टिफिकेट तैयार करा लिया। इसके बाद एक फर्जी रिसेप्शन पार्टी भी दिया, जिसमें सिर्फ आरोपी के परिवार वाले ही शामिल हुए थे।

यह भी पढ़ें : UP Strike: जब एक साथ 25 हजार बिजलीकर्मियों की चली गई थी नौकरी, 23 साल पहले सरकार के खिलाफ किया था हड़ताल

इन धाराओं में किया गया केस दर्ज
फजलगंज इन्स्पेक्टर आशीष द्विवेदी ने बताया कि किशोरी की शिकायत पर क्रमशः धारा 376, 504, 323, 506, 328, 468, 420, 342, 467, 471, पॉक्सो एक्ट की धारा 3 और 4, आईटी एक्ट की धारा 67 में 15 मार्च को ठाणे में रिपोर्ट दर्ज की गई है। किशोरी का शनिवार यानि आज मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराए जाएंगे और उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अश्लील फ़ोटो विडिओ भेज धमकाया
बाबूपुरवा निवासी व्यक्ति ने बताया की गुरुवार को उनके फोन पर एक अनजान नंबर से मैसेज आया। मैसेज में उनकी 32 वर्षीय विवाहित बेटी की अश्लील फोटो भेजी गई थी। मैसेज में आरोपित ने शहर में पोस्टर लगवाने की भी धमकी दी है। पीड़िता की शिकायत पर बाबूपुरवा पुलिस ने अज्ञात नंबर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

उत्तर प्रदेश के बेहद जरूरी वीडियोज देखने के लिए क्लिक करें हमारे यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज को।