पहले तो आराम से रथ मे बैठाकर किसी सुंदर जगह पर ले गए। उसके बाद एक दरबार में पेश किया गया। जहां मुझे कोड़े लगाने की सजा सुनाई गयी। फिर क्या एक मोटे से काले जल्लाद ने कोडे और डंडो से मुझे जमकर पीटा। अगर कोई इंसान इस प्रकार की घटना को बयां करे, तो लोग हैरान रह रह जाएंगे और कहेंगे ये सब बकवास है। लेकिन ऐसा ही एक वाक्या झींझक में सामने आया है।