5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कानपुर के रजिस्ट्री दफ्तर में आग लगने से राख हुए सारे दस्तावेज

कंप्यूटर समेत सारा फर्नीचर भी आग की चपेट में आकर हुआ नष्ट लगातार हो रही थी अनदेखी, पहले से मिल रहे थे हादसे के संकेत

2 min read
Google source verification
कानपुर के रजिस्ट्री दफ्तर में आग लगने से राख हुए सारे दस्तावेज

कानपुर के रजिस्ट्री दफ्तर में आग लगने से राख हुए सारे दस्तावेज

कानपुर। बार-बार मिल रही दस्तक को अनदेखा करने का नतीजा यह हुआ कि शुक्रवार सुबह रजिस्ट्री दफ्तर में आग लग गई और लपटों की चपेट में आकर सारे दस्तावेज और कंप्यूटर सहित फर्नीचर भी जलकर राख हो गया। यह हादसा उपनिबंधन तृतीय कक्ष में हुआ। गनीमत यह रही कि जिस दौरान आग लगी, तब कक्ष में कोई मौजूद नहीं था, वरना हादसा जानलेवा भी हो सकता था। आग इतनी तेज थी कि उस पर काबू पाने के लिए दमकल की दो गाडिय़ां भी पानी मांग गईं। काफी मुश्किल के बाद जब तक आग पर काबू पाया जा सका, तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था। बेशकीमती जरूरी दस्तावेज राख के ढेर में तब्दील हो चुके थे।

लपटें उठती देख मचा हडक़ंप
शुक्रवार सुबह तडक़े 6 बजे कचहरी के तरफ से गुजरे लोगों ने रजिस्ट्री दफ्तर से धुआं और लपटें उठती देखीं तो उन्होंने फायर ब्रिगेड को फोन किया। इसके बाद लाटूश रोड फायर स्टेशन से दमकल की गाडिय़ां पहुंचीं और आग पर काबू पाना शुरू किया। पौन घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझ स्की। एफएसओ सुरेंद्र चौबे ने बताया कि जब तक टीम पहुंची, रजिस्ट्री ऑफिस के कर्मचारी भी पहुंच गए थे। उन्होंने ही ताला खोलकर आग बुझाने में मदद की। आग में उप निबंधन तृतीय कमरे में रखा काफी सामान जल गया है। आग संभवत: गेट के पास बिजली मीटर में हुए शार्ट सॢकट की वजह से लगी थी।

अनदेखी के कारण हुआ हादसा
ऐसा नहीं है कि यह सब अचानक हुआ हो। यह अग्रिकांड जिम्मेदारों की अनदेखी का नतीजा है। यह अग्रिकांड शार्ट सर्किट का नतीजा है और इससे पहले भी कमरे के पुराने जर्जर तारों में स्पार्किंग हो चुकी है। अगर उसकी समय रहते मरम्मत करा दी जाती तो दोबारा शार्ट सर्किट ना होता और आग ना लगती। इतना ही नहीं कुछ दिन पूर्व कार्यालय के सामने ही कूड़े में भी आग लग गई थी। हालांकि यह आग किसी ने जानबूझकर लगाई थी, लेकिन रजिस्ट्री कक्ष के पास इस तरह की आग लगाना और उस पर कोई रोकटोक ना होना भी बड़ी लापरवाही ही मानी जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

कानपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग