
Reserve Bank of India order, banks remain closed on 1 April भारतीय रिजर्व बैंक में 1 अप्रैल को बैंकों में बंदी की घोषणा की है। इस दिन सभी बैंकों में कार्य बंद रहेगा। इसके अतिरिक्त अप्रैल महीने में 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 14 अप्रैल और 18 अप्रैल को भी बैंकों में कामकाज बंद रहेगा। प्रदेश सरकार ने भी की तरफ से अप्रैल महीने में कई छुट्टियां घोषित की गई है। जिनमें रामनवमी, महावीर जयंती, डॉ भीमराव अंबेडकर जन्म दिवस, गुड फ्राइडे शामिल है। 31 मार्च को भी बैंक में बंदी रहेगी। भारतीय जीवन बीमा निगम की शाखाओं में भी इन खास अवसरों पर छुट्टी घोषित की गई है।
उत्तर प्रदेश के कानपुर में 1 अप्रैल को बैंकों की वार्षिक लेखाबंदी के कारण 1 अप्रैल मंगलवार को बंदी घोषित की गई है। 31 मार्च को ईद है। इस दिन भी बैंकों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इस प्रकार रविवार की छुट्टी के साथ सोमवार और मंगलवार लगातार तीन दिनों तक बैंकों में बंदी रहेगी। इसके अतिरिक्त 6 अप्रैल को रामनवमी का अवकाश रहेगा। 10 अप्रैल के दिन महावीर जयंती का अवकाश है। 14 अप्रैल को डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती और 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे का अवकाश है।
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की अवकाश तालिका के अनुसार 6 अप्रैल को रामनवमी, 10 अप्रैल गुरुवार को महावीर जयंती, 14 अप्रैल सोमवार को डॉ भीमराव अंबेडकर जन्म दिवस और 18 अप्रैल शुक्रवार को गुड फ्राइडे का अवकाश रहेगा।
Updated on:
21 Mar 2025 09:57 am
Published on:
19 Mar 2025 12:54 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
