Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैंकों में लगातार 3 दिनों की छुट्टी: 31 मार्च और 1 अप्रैल को नहीं खुलेंगे बैंक

Reserve Bank of India order, banks closed on 1 April भारतीय रिजर्व बैंक 1 अप्रैल को बैंकों में कामकाज नहीं होने की जानकारी दी है। इस दिन किसी भी प्रकार का कार्य नहीं होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
बैंक में अवकाश

Reserve Bank of India order, banks remain closed on 1 April भारतीय रिजर्व बैंक में 1 अप्रैल को बैंकों में बंदी की घोषणा की है। इस दिन सभी बैंकों में कार्य बंद रहेगा। इसके अतिरिक्त अप्रैल महीने में 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 14 अप्रैल और 18 अप्रैल को भी बैंकों में कामकाज बंद रहेगा। प्रदेश सरकार ने भी की तरफ से अप्रैल महीने में कई छुट्टियां घोषित की गई है। जिनमें रामनवमी, महावीर जयंती, डॉ भीमराव अंबेडकर जन्म दिवस, गुड फ्राइडे शामिल है। 31 मार्च को भी बैंक में बंदी रहेगी। भारतीय जीवन बीमा निगम की शाखाओं में भी इन खास अवसरों पर छुट्टी घोषित की गई है। ‌

यह भी पढ़ें: कानपुर डीएम बोले- लगता है अभी होली की खुमारी नहीं उतरी, शिक्षा विभाग के उपनिदेशक पर कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के कानपुर में 1 अप्रैल को बैंकों की वार्षिक लेखाबंदी के कारण 1 अप्रैल मंगलवार को बंदी घोषित की गई है। 31 मार्च को ईद है। इस दिन भी बैंकों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इस प्रकार रविवार की छुट्टी के साथ सोमवार और मंगलवार लगातार तीन दिनों तक बैंकों में बंदी रहेगी। इसके अतिरिक्त 6 अप्रैल को रामनवमी का अवकाश रहेगा। 10 अप्रैल के दिन महावीर जयंती का अवकाश है। 14 अप्रैल को डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती और 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे का अवकाश है।

सरकारी विद्यालय भी बंद रहेंगे

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की अवकाश तालिका के अनुसार 6 अप्रैल को रामनवमी, 10 अप्रैल गुरुवार को महावीर जयंती, 14 अप्रैल सोमवार को डॉ भीमराव अंबेडकर जन्म दिवस और 18 अप्रैल शुक्रवार को गुड फ्राइडे का अवकाश रहेगा।